मुजफ्फरपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी शुक्रवार को एइएस से पीड़ित बच्चों का हाल जानने मुजफ्फरपुर पहुंचे. केजरीवाल व एसकेएमसीएच में इलाजरत बच्चों व उनके परिजनों से मिलने के बाद सर्किट हाउस में डॉ चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एइएस से मर रहे बच्चों के लिए राज्य व केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा, राज्य सरकार की असफलता का परिणाम है कि आज तक इस बीमारी के कारणों का पता नहीं चल सका है.
उन्होंने कहा कि जब जदयू व भाजपा की संयुक्त सरकार थी. उस समय भाजपा के विधायक अश्विनी चौबे स्वास्थ्य मंत्री थे. उन्होंने इस बीमारी के कारणों का पता लगाने का दावा भी किया था, लेकिन उनकी बात हवा में ही रह गयी. एक सवाल के जवाब में डॉ चौधरी ने कहा कि वे सरकार चलाने के लिए जदयू को अपना समर्थन दिये हुए है.
जब तक सरकार रहेगी, उनका समर्थन रहेगा. राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रही ऊहापोह की स्थिति पर कहा कि भाजपा परदे के पीछे से खेल कर रही है. इस दौरान विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, अरविंद कुमार मुकुल, संजय सिन्हा, नागेंद्र कुमार, विनोद शर्मा, मयंक कुमार मुन्ना, राजेश राठौर व धीरू यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.