मुजफ्फरपुर : धनतेरस पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने व यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने एसएसपी मनोज कुमार को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए बाजार निकलते हैं. बाजार में भीड़ होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
ऐसी स्थिति में शाम छह बजे से लेकर रात 12 बजे तक दुर्गास्थान, ब्रह्मणटोली, अखाड़ाघाट, सरैयागंज, रामदयालु से कल्याणी तक बड़े मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगायी जाये, ताकि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर कोई अप्रिय घटना न हो. साथ ही जाम की स्थिति से भी निबटा जा सके.