Advertisement
मुजफ्फरपुर : मृत्यु तक जेल में रहेंगे दोनों दोषी
मुजफ्फरपुर : रेलवे स्टेशन परिसर से चार साल पहले किशोरी के अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट ने दो आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. मामले की सुनवाई कर रहे विशेष पाक्सो कोर्ट ने मामले में दोषी पाते हुए सिकंदरपुर निवासी लक्ष्मण पासवान को आजीवन कारावास व एक लाख दस […]
मुजफ्फरपुर : रेलवे स्टेशन परिसर से चार साल पहले किशोरी के अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट ने दो आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.
मामले की सुनवाई कर रहे विशेष पाक्सो कोर्ट ने मामले में दोषी पाते हुए सिकंदरपुर निवासी लक्ष्मण पासवान को आजीवन कारावास व एक लाख दस हजार रुपये अर्थदंड और सिकंदरपुर सीढी घाट निवासी सुशील साह को आजीवन कारावास व एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों को मरने तक जेल में रखने का आदेश दिया है. कोर्ट ने अर्थदंड की राशि पीड़िता को देने को कहा है. आदेश दिया है कि आरोपित अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति बेच कर वसूल की जाये. सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार ने नौ गवाह पेश किये थे. मुख्य गवाह पीड़िता के जीजा की सुनवाई के दौरान ही कैंसर से मौत हो गयी थी.
स्टेशन इलाके से किशोरी को जबरन ले गये थे
अप्रैल, 2014 में सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर थानाक्षेत्र की किशोरी का नगर थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड से अपहरण कर गाड़ी सिकंदरपुर स्थित टीवी सेंटर के पास ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में किशोरी के जीजा सीतामढ़ी नानपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले युवक के बयान पर नगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज की थी.
उसकी पहचान पर सिकंदरपुर टीवी सेंटर के पास बांध किनारे से पीड़िता के साथ-साथ गाड़ी सहित अपहर्ता लक्ष्मण पासवान व सुशील साह को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के जीजा ने बताया था कि वह अपनी 14 वर्षीय साली को इलाज कराने 23 अप्रैल, 2014 को शहर के जूरन छपरा लाया था. रात में दोनों रेलवे स्टेशन पर रुक गये. रात करीब 10.30 बजे दोनों स्टेशन के बाहर मीनाक्षी होटल के सामने सड़क पर टहल रहे थे, तभी सिल्वर कलर की सेवरलेट कार आकर रुकी.
उसका ड्राइवर ने जबर्दस्ती किशोरी को गाड़ी में बैठा कर तेजी से भागने लगा. इस दौरान वह चलती कार पर पीछे से लटक गया और उनके साथ सिकंदरपुर स्टेडियम तकपहुंचा. वहां उसके साथ मारपीट कर भगा दिया गया. वहां से लौटकर वह सीधे नगर थाना गया और पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement