Advertisement
रेप पीड़िता की मेडिकल जांच में फंसे डॉक्टर, प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : रेप पीड़िता बच्ची की मेडिकल जांच अलग कमरे में न करके ऑफिस में करने में सदर अस्पताल के डॉक्टर कृष्णा कुमार सिंह फंस गये है. उनके खिलाफ पीड़िता की मां ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता की मां ने बताया कि बीते 22 सितंबर को […]
मुजफ्फरपुर : रेप पीड़िता बच्ची की मेडिकल जांच अलग कमरे में न करके ऑफिस में करने में सदर अस्पताल के डॉक्टर कृष्णा कुमार सिंह फंस गये है. उनके खिलाफ पीड़िता की मां ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता की मां ने बताया कि बीते 22 सितंबर को उसकी बच्ची के साथ रेप हुआ था.
इसकी प्राथमिकी उसने महिला थाने में करायी थी. अगले दिन उसकी बच्ची का मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर कृष्णा कुमार ने ऑफिस में ही दूसरे डॉक्टर व स्टाफ के सामने उसकी बच्ची के कपड़े उतार कर जांच की. वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. इस दौरान डॉक्टर ने उसकी बच्ची के साथ गाली- गलौज और मारपीट भी की.
उसने गाली- गलौज नहीं करने का आग्रह किया तो डॉक्टर ने धमकी दी, तुम्हारी बेटी को भरती कर और परेशान करूंगा. डॉक्टर कृष्णा सिंह ने बताया कि उनके ऊपर लगाये गये सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं. रेप पीड़िता को हमेशा अलग कमरे में ले जाकर जांच किया जाता है. डॉक्टर कभी कोई मरीज से गाली- गलौज किया है. यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement