Advertisement
बालिका गृहकांड : ब्रजेश की राइफल पिस्टल व गोलियां जब्त
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. नगर पुलिस ने उनका लाइसेंसी हथियार राइफल और पिस्टल के साथ ही उसकी छह गोलियों को जब्त कर लिया है. जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है. पिछले पांच अक्तूबर को डीएम ने आदेश जारी कर […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. नगर पुलिस ने उनका लाइसेंसी हथियार राइफल और पिस्टल के साथ ही उसकी छह गोलियों को जब्त कर लिया है. जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है. पिछले पांच अक्तूबर को डीएम ने आदेश जारी कर उनकी लाइसेंसी राइफल और पिस्टल जब्त करने का निर्देश दिया था.
सोमवार को नगर पुलिस साहु रोड स्थित उनके आवास पर पहुंच लाइसेंसी हथियार की मांग की. उनकी पत्नी ने पुलिस को राइफल,पिस्टल और पिस्टल की छह गोली सौंपी. पुलिस उसे जब्त कर थाने ले आयी. मुंबई की एक सोशल संस्था के ऑडिट रिपोर्ट से साहु रोड स्थित बालिका गृह की बच्चियों के साथ यौन शोषण किये जाने का खुलासा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement