लोगों ने एनएच जाम कर लाइन होटल में लगायी आग
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी फोरलेन के पास आनंद विहार होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये. होटल में तोड़फोड़ करने के साथ ही होटल को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया. वहीं दो लड़की को पुलिस सुरक्षित होटल से बाहर निकाली. होटल संचालिका मंजू देवी व उसके पुत्री को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने फोरलेन को भी जाम कर दिया था.
छात्रा को अपहरण कर लाया गया था होटल : सेक्स रैकेट का धंधा कराने के लिए दसवीं के छात्रा को उसके दीदी के घर से अपहरण कर हाेटल लाया गया था. उस पर जबरन धंधा कराने का दबाव बना रहे थे. विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गयी थी.
बुधवार की अहले सुबह छात्रा ने बचने के लिए निर्माणाधीन मकान से छलांग लगा दी. वह बगल के गांव के चौक पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों को उसने अपनी आप बीती बतायी. वह कटिहार की रहने वाली है. दसवीं की परीक्षा के बाद वह अपनी बहन के साथ रह रही थी.
होटल से रांची की एक लड़की भी बरामद
सूचना पर होटल पहुंची पुलिस ने रांची की एक लड़की को बरामद किया है. छत से कूदी छात्रा को पुलिस सुरक्षित एसकेएमसीएच ले गयी. बरामद रांची की किशोरी ने बताया कि वह फ्रेंड के साथ कोलकाता घूमने गयी थी. वहां से उसे एक महिला बहला कर होटल ले आयी. उससे दबाव डालकर ग्राहकों को परोसा जा रहा था. शोर मचाने या फिर विरोध करने पर उसकी पिटायी की जाती थी.
होटल से मिले दर्जनों चाबी, शराब की बोतलें व कंडोम
होटल से पुलिस ने दर्जनों चाबी बरामद की है. वहीं शराब की खाली बोतलें, कुछ कंडोम के भी पैकेट मिले हैं. होटल के पीछे ही संचालिका मंजू देवी का निजी मकान है. वहीं से वह देह व्यापार का धंधा करती है.
तीन पर हुई प्राथमिकी
छात्रा के बयान पर तीन लोगों पर अपहरण कर धंधा करने के दबाव बनाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संचालिका व उसकी पुत्री को गिरफ्तार किया गया है. संचालिका का पति फरार है.