Advertisement
21 मिनट में दो स्थानों पर 8.5 लाख छीने
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र के अहियापुर व सदर इलाके में मंगलवार की शाम 21 मिनट के अंतराल पर छिनतई की दो घटनाएं हुईं. एसकेएमसीएच परिसर में डॉ विजय कुमार गुप्ता से बाइक सवार दो बदमाश शाम 4.21 बजे पांच लाख की छिनतई कर फोरलेन की ओर फरार हो गये. अपराधियों ने डॉक्टर के ऊपर खुजली […]
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र के अहियापुर व सदर इलाके में मंगलवार की शाम 21 मिनट के अंतराल पर छिनतई की दो घटनाएं हुईं. एसकेएमसीएच परिसर में डॉ विजय कुमार गुप्ता से बाइक सवार दो बदमाश शाम 4.21 बजे पांच लाख की छिनतई कर फोरलेन की ओर फरार हो गये. अपराधियों ने डॉक्टर के ऊपर खुजली का पाउडर छिड़क कर घटना को अंजाम दिया.
वारदात उस समय हुई, जब वह एसकेएमसीएच एसबीआई से पैसे की निकासी कर अपने साथी के साथ हॉस्टल लौट रहे थे. वह बाइक के पीछे बैठे हुए थे. वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. बैंक में लगे सीसीटीवी से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. पुलिस कोढा गिरोह पर शक जता रही है. डॉक्टर विजय एसकेएमसीएच में ही पीएसएम विभाग में तैनात रह चुके हैं.
इधर, सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक के समीप मंगलवार की शाम करीब चार बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने रिटायर्ड बीएसएफ जवान कृष्णा राय से 3. 5 लाख रुपये छीन लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों खबड़ा की ओर भाग निकले. कृष्णा राय के शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
रिटायर्ड बीएसएफ जवान पारू थाने के कोटवारा के रहनेवाले हैं. सदर थाना क्षेत्र के फरदो गोला में उनका मकान है. मंगलवार शाम भगवानपुर चौक स्थित एसबीआई शाखा से 3. 5 लाख रुपये निकासी कर बैग में रख लिया. बाइक पर बैठने के बाद दोनों के बीच में बैग को रखकर गोबरसही की ओर निजी काम से निकल गये. इसी बीच, पीछे से आये बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया.
बैंक से ही अपराधी कर कर रहे थे पीछा
दोनों घटनाओं में अपराधियों के बैंक से ही पीछा करने की बात सामने आयी है. बाइक सवार दोनों बदमाश बैंक से ही रिटायर्ड जवान कृष्णा राय का पीछा कर रहे थे. घटना के बाद दारोगा नीतेश कुमार पीड़ित के साथ बैंक पहुंच मामले की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक संदिग्ध को रिटायर्ड जवान के आगे-पीछे करते देखा गया. पुलिस हुलिया के आधार पर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement