29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर :13 मृतकों का िकया बीमा

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के पानी टंकी चौक क्लब रोड स्थित आईसीआईसीआई प्रुडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में मृतकों के नाम पर जीवन बीमा खरीदने का खुलासा हुआ है. कंपनी की एडवाइजर सोनाक्षी और शिल्पी स्वाति ने अन्य लोगों के साथ मिलीभगत कर 13 मृतकों के नाम पर करीब 70 लाख का बीमा खरीदा था. आंतरिक […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के पानी टंकी चौक क्लब रोड स्थित आईसीआईसीआई प्रुडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में मृतकों के नाम पर जीवन बीमा खरीदने का खुलासा हुआ है. कंपनी की एडवाइजर सोनाक्षी और शिल्पी स्वाति ने अन्य लोगों के साथ मिलीभगत कर 13 मृतकों के नाम पर करीब 70 लाख का बीमा खरीदा था. आंतरिक जांच में इसका खुलासा होने के बाद कंपनी के परामर्शी रमेश चंद्र तिवारी ने मिठनपुरा थाने में दोनों एडवाइजर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है.

एेस हुआ मामले का खुलासा
कंपनी के अधिकारियों को एडवाइजर सोनाक्षी और शिल्पी स्वाति के संबंध में कई तरह की अनियमितता की शिकायतें मिलीं. इसके बाद कंपनी ने इसकी आंतरिक जांच करायी. जांच में 13 मृतकों के नाम पर बीमा करने का खुलासा हुआ. सभी बीमा पांच जून 2017 से 24 दिसंबर 2017 के बीच करायी गयी थी. इसके बाद 26 फरवरी 2018 को कंपनी ने सोनाक्षी की सेवा समाप्त कर दी और मृतकों के नाम से की गयी पॉलिसी रद्द कर दी.
आज पुलिस करेगी छानबीन. मिठनपुरा पुलिस बुधवार को क्लब रोड स्थित आईसीआईसीआई प्रुडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में जाकर अधिकारियों का बयान दर्ज करेगी. वही नामजद अभियुक्त से भी पूछताछ करेगी. इस तरह का पूर्व में भी एक केस मिठनपुरा थाने में दर्ज हो चुका है. थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि इस मामले में और भी अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि जांच के बाद भी
मुजफ्फरपुर :13 मृतकों
मामला स्पष्ट होगा.
इन मृतकों के नाम पर की गयी थी पॉलिसी
क्रम पॉलिसी धारक का नाम पॉलिसी की राशि पॉलिसी करने की तिथि मृत्यु की तिथि पॉलिसी करनेवाले एडवाइजर
1.विनय कुमार (मोतीपुर) 40 लाख 16 जून 2017 8 फरवरी 2017 सोनाक्षी
2. रेश्मी देवी (टिकुलिया,पूर्वी चंपारण) 40 लाख 6 अक्तूबर 2017 17 जनवरी 2017 सोनाक्षी
3.राजेश महतो (गवांदरी, तरैया) 3.83 लाख 31 दिसंबर 2017 24 नवंबर 2017 सोनाक्षी
4. शेख उमर फारुख (माधेपुर, पूर्वी चंपारण) 2.41 लाख 30 जून 2017 25 जून 2016 सोनाक्षी
5. रामबाबु कुमार (टिकुलिया, पूर्वी चंपारण) चार लाख 29 नवंबर 2017 29 सितंबर 2017 सोनाक्षी
6.कुलदीप मंडल (पंचरुखी बाजार, भागलपुर) चार लाख 4 दिसंबर 2017 20 अक्तूबर 2017 सोनाक्षी
7. सुरेंद्र प्रसाद (रानी पट्टी, पूर्वी चंपारण) चार लाख 22 नवंबर 2017 23 सितंबर 2017 सोनाक्षी
8.थामस पहाड़िया (गोरा केपू, झारखंड) 6.55 लाख 24 दिसंबर 2017 27 जनवरी 2013 सोनाक्षी
9. घुरानी देवी 2.5 लाख जून 2015 मार्च 2015 शिल्पी स्वाति
10. मो. शाकिर (मनिगाछी, दरभंगा) 2.5 लाख 22 जुलाई 2015 मई/जून 2015 शिल्पी स्वाति
11. अनुभचारी देवी
12 रामलखन महतो
निजी बीमा कंपनी में मृतकों का बीमा कराये जाने का खुलासा
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मिठनपुरा पुलिस जांच शुरू कर दी है. दारोगा एसडी राम को केस का आइओ बनाया गया है. पुलिस उसके ठिकाने पर जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन फिलहाल दोनों आरोपित फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें