मुजफ्फरपुर: मौसम बदलते ही एइएस ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. एसकेएमसीएच में मंगलवार को एइएस से एक बच्चे की जान चली गयी. बोचहां प्रखंड के भुसाही निवासी विनोद राय के दो वर्षीय पुत्र सोनू ने एसकेएमसीएच में आखिरी सांस ली. सोनू की मौत के बाद उसके परिजनों का बुरा हाल है.
वहीं, चार वर्षीय अमन कुमार को भरती कराया गया. गायघाट के मुन्ना कल्याण निवासी राम कुमार राय के पुत्र अमन को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. अमन की जांच में भी एइएस की पुष्टि हुई है. उसे सोमवार को केजरीवाल अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थिति बिगड़ने के बाद एसकेएमसीएच में रेफर किया था. यहां भी अमन की हालत गंभीर है. डॉक्टर इलाज में जुटे हैं. अबतक एइएस से मरने वालों की संख्या तीन पहुंच चुकी है. तीनों बच्चों की जांच के बाद इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रज मोहन ने बताया कि सोनू की हालत गंभीर होने पर भरती कराया गया था. एइएस की पुष्टि के बाद उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह बचाया नहीं जा सका.
एसकेएमसीएच में सफरुद्दीनपुर बोचहां की ममता (10 वर्ष) को गंभीर हालत में पीयूसीआइ एइएस ने ली एक भरती है. ममता के साथ सोनू भी तेज बुखार से पीड़ित था. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ ब्रजमोहन ने सोनू की जांच रिपोर्ट देखने के बाद एइएस की पुष्टि की थी. इसके बाद काफी इलाज हुआ. अब तक जिले में एइएस के कारण 10 बच्चों का इलाज कराया गया. सात बच्चे अभी भी ठीक होने के इंतजार में अस्पताल में भरती हैं. कई की हालत गंभीर बनी हुई है.