10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ के तीन हाइमास्ट टावर में लगी एलइडी लाइट

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ धाम व कांवरिया पथ में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के बाद इइएसएल ने बुधवार को तीन प्रमुख जगहों पर लगे हाइमास्ट टावर में सोडियम स्ट्रीट लाइट की जगह एलईडी स्ट्रीट लाइट दी है. पुरानी बाजार चौक व सरैयागंज टावर चौक पर हाइ मास्ट में एलईडी लाइट लगने के बाद रात में […]

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ धाम व कांवरिया पथ में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के बाद इइएसएल ने बुधवार को तीन प्रमुख जगहों पर लगे हाइमास्ट टावर में सोडियम स्ट्रीट लाइट की जगह एलईडी स्ट्रीट लाइट दी है. पुरानी बाजार चौक व सरैयागंज टावर चौक पर हाइ मास्ट में एलईडी लाइट लगने के बाद रात में आसपास का इलाका दूधिया रोशनी से जगमग हो गया.
हालांकि, बाबा गरीबनाथ मंदिर के समीप वाला हाइ मास्ट लाइट नहीं जल सका है. उसमें बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण उसे चालू नहीं किया जा सका. इइएसएसल के संवेदक रणधीर सिंह ने बताया कि एक हाइ मास्ट टावर में 190-190 वाट की 12 एलईडी लाइट लगी हैं. पहले से इन सभी हाइमास्ट में 800-800 वाट के 12 सोडियम स्ट्रीट लाइट लगी थीं.
तीन दिनों में आमगोला ब्रिज पर लगेंगी एलइडी स्ट्रीट लाइट : इइएसएल के संवेदक ने बताया कि कांवरिया पथ में आमगोला ब्रिज पर एलईडी स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी है. उसे तीन दिनों में पूरा कर दिया जायेगा. आमगोला ब्रिज पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल की ऊंचाई काफी ज्यादा है. इसलिए कंपनी हाइड्रोलिक मशीन को किराया पर खोज रही है. संवेदक ने कहा कि एक दिन में ब्रिज पर दोनों तरफ की सभी सोडियम वैपर को हटा एलईडी स्ट्रीट लाइट में बदल दी जायेगी.
अधीक्षण अभियंता ने की श्रावणी मेले की समीक्षा
मुजफ्फरपुर. श्रावणी मेला की तैयारी को एनबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने बुधवार को अभियंताओं की टीम के साथ समीक्षा की. जिसमें एक कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में मेला की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बना दिया गया है. यह टीम पूरे श्रावणी मेला में बिजली आपूर्ति की निगरानी करेगी. इस टीम में सहायक अभियंता व जेई को भी शामिल किया गया है. चौबीस घंटे कंट्रोल रूम मेला के दौरान जारी रहेगा. ताकि बिजली संबंधित समस्या का त्वरित निदान किया जा सके. इसके साथ ही इस क्षेत्र के अंतर्गत अन्य जिलों में जहां मंदिरों में जलाभिषेक होता है वहां के अभियंताओं को उसकी निरंतर निगरानी का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें