Advertisement
मुजफ्फरपुर : छह लड़कियों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस, गायब लड़की के शव की बरामदगी को आज होगी खुदाई
मुजफ्फरपुर : शहर के बहुचर्चित कांड बालिका गृह यौन शोषण कांड में नित्य नये खुलासे हो रहे हैं. बालिका गृह में आवासित आधे दर्जन बच्चियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस उसके तलाश में जुट गयी है. गौरतलब हो कि बालिका गृह के ही गायब लड़की के शव के अवशेष की […]
मुजफ्फरपुर : शहर के बहुचर्चित कांड बालिका गृह यौन शोषण कांड में नित्य नये खुलासे हो रहे हैं. बालिका गृह में आवासित आधे दर्जन बच्चियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस उसके तलाश में जुट गयी है. गौरतलब हो कि बालिका गृह के ही गायब लड़की के शव के अवशेष की बरामदगी के लिए जमीन की खुदाई होनी है.
पॉक्सो कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी है. सोमवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस जमीन की खुदाई कर सकती है. इसी क्रम में रविवार को प्रभारी सिटी एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बालिका गृह परिसर का निरीक्षण किया. लड़कियों के बयान के मुताबिक शव के छिपाये जाने के संभावित स्थल को भी तलाशा. बालिका गृह निरीक्षण के दौरान प्रभारी सिटी एसपी के अलावा नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, केस की आईओ सह महिला थाने की थानाध्यक्ष ज्योति कुमार व अन्य उपस्थित थे.
बच्चियों के गायब होने की जांच शुरू
पुलिस बालिका गृह में आवासित छह बच्चियों के गायब होने के खुलासे की सत्यता के लिए जांच शुरू कर दी है. इसके लिए थानों फाइलों का खंगाली जा रही है.नगर थाने के सनहा बुक व प्राथमिकी रजिस्टर को खंगाला जा रहा है. सनहा व एफआइआर रजिस्टर में गायब बच्चियों के संबंध में दर्ज आवेदन की पुलिस जांच करेगी. इस क्रम में उसके आवासीय पता पर पहुंच उसके संबंध में छानबीन करेगी.
शव बरामदगी के लिए शीघ्र होगी जमीन की खुदाई : प्रभारी सिटी एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पीड़ित बच्चियों ने की एक साथी की मौत बालिका गृह के संचालक के मारपीट से होने की बात अपने बयान में बताया है. साथ ही उसके शव को गढ्ढ़ा खोद छिपाने की भी जानकारी दी है. उसके बयान के सत्यता की जांच के लिए बालिका गृह के जमीन की खुदाई करायी जायेगी. कोर्ट से भी उक्त परिसर के खुदाई की अनुमति मिल गयी है. अगले 48 घंटे में खुदाई शुरू करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement