अब तक बिजली के मेंटेनेंस का काम नहीं हुआ शुरू
Advertisement
श्रावणी मेला को शुरू होने में 24 दिन शेष
अब तक बिजली के मेंटेनेंस का काम नहीं हुआ शुरू एनओसी के कारण रुकी शहर की स्ट्रोम ड्रेनेज योजना मुजफ्फरपुर : शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए बुडको ने 15841.69 लाख का स्ट्रोम डेनेज का प्रपोजल तैयार किया है, जिसे नगर विकास आवास विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है. फरदो नाला […]
एनओसी के कारण रुकी शहर की स्ट्रोम ड्रेनेज योजना
मुजफ्फरपुर : शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए बुडको ने 15841.69 लाख का स्ट्रोम डेनेज का प्रपोजल तैयार किया है, जिसे नगर विकास आवास विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है. फरदो नाला (खबरा), तिरहुत नहर व मनिका मन तीन स्थानों से 22.409 किलोमीटर लंबा ड्रेन बनना है. इसमें 5.685 कवर व 16.724 किमी बिना कवर के ड्रेन बनना है. इसके बाद बुडको ने निर्माण को लेकर निविदा निकाली.
निविदा डालने वालों ने निर्माण कार्यस्थल देखा, जहां एनओसी नहीं होने के कारण वापस हो गये. मामले में बुडको ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर इन तीनों जगह पर एनओसी उपलब्ध कराने की मांग की. इसके बाद नगर आयुक्त ने डीएम को पत्र लिख कर एनओसी के लिए अनुरोध किया है. बुडको की ओर से भेजे गये पत्र में बताया गया है कि नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने शहर का दौरा किया था. इस दौरान प्रधान सचिव स्ट्रोम ड्रेनेज योजना पर शीघ्र काम शुरू कराने का निर्देश बुडको को दिया था.
फरदो नाला, तिरहुत नहर व मनिका मन के पास जमीन की जरूरत
बुडको ने तैयार किया 15841.69 लाख का प्रस्ताव, मिली मंजूरी
22.409 किमी लंबे ड्रेनेज सिस्टम का होना है निर्माण
एनओसी के लिए नगर आयुक्त ने डीएम को लिखा पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement