यूजीसी ने 31 तक रिपोर्ट भेजने का दिया निर्देश
Advertisement
विवि में सेक्सुअल हरासमेंट सेल फेल, यूजीसी ने मांगी रिपोर्ट
यूजीसी ने 31 तक रिपोर्ट भेजने का दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : यूजीसी की ओर से तय किये गये सेक्सुअल हरासमेंट सेल और शिकायत निवारण सेल विवि में बंद हो चुके हैं. करीब एक साल से न तो इसकी कोई बैठक हुई और न ही विवि प्रशासन ने कोई सुधि ली है. यूजीसी ने बिहार विवि […]
मुजफ्फरपुर : यूजीसी की ओर से तय किये गये सेक्सुअल हरासमेंट सेल और शिकायत निवारण सेल विवि में बंद हो चुके हैं. करीब एक साल से न तो इसकी कोई बैठक हुई और न ही विवि प्रशासन ने कोई सुधि ली है. यूजीसी ने बिहार विवि समेत सभी विवि से सेक्सुअल हरासमेंट के मामलों में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. 31 जुलाई तक यह रिपोर्ट विवि को भेज देनी है. यूजीसी ने सभी विवि और कॉलेजों के लिए आठ प्रकार के सेल का प्रावधान किया था. इसमें प्रमुख रूप से सेक्सुअल हरासमेंट सेल आैर शिकायत निवारण सेल था. सेक्सुअल हरासमेंट सेल छात्राओं के अलावा महिला शिक्षकों के लिए भी था. वर्ष 2015 में नैक मूल्यांकन के समय विवि में इन सेल का गठन किया गया था. लेकिन, सेल गठन करने के बाद विवि ने इस पर कोई काम नहीं किया.
यूजीसी ने पत्र भेज कर कहा है कि विवि प्रशासन वर्ष 2015 से 17 तक अाये मामलों की सूची और निस्तारण की कार्रवाई आयोग को भेजे. विवि के रजिस्ट्रार डॉ विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि विवि में सभी जगह सेल बनाये गये हैं. जहां भी नहीं चल रहे होंगे, उसकी जानकारी ली जायेगी और उसे सक्रिय किया जायेगा. तय समय में यूजीसी का रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement