Advertisement
पुल पर अवैध पार्किंग में खड़े 50 ऑटो की हुई वीडियोग्राफी
मुजफ्फरपुर : डीएम मो साेहैल के आदेश पर पुल पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई शुरू हो गयी है. बुधवार को डीटीओ मो नजीर अहमद व एमवीआइ संजय कुमार टाइगर ने मोतीझील पुल व भगवानपुर पुल पर अवैध रूप से खड़े ऑटो की वीडियोग्राफी की. दोनों पुल पर खड़े करीब 50 से अधिक […]
मुजफ्फरपुर : डीएम मो साेहैल के आदेश पर पुल पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई शुरू हो गयी है. बुधवार को डीटीओ मो नजीर अहमद व एमवीआइ संजय कुमार टाइगर ने मोतीझील पुल व भगवानपुर पुल पर अवैध रूप से खड़े ऑटो की वीडियोग्राफी की. दोनों पुल पर खड़े करीब 50 से अधिक ऑटो की वीडियोग्राफी हुई.
इन सभी को परिवहन विभाग से अवैध पार्किंग का जुर्माना भरने के लिए लेकर नोटिस भेजा जायेगा. जो ऑटो चालक पूरे कागजात के साथ दिये गये समय पर कार्यालय नहीं आते हैं, सीजीएम कोर्ट में उनका पेपर भेजा जायेगा.
कोर्ट में सुनवाई के बाद उन पर जुर्माना किया जायेगा. प्रशासन की ओर से बुधवार को दाता की मजार पर जब चादरपोशी के लिए वरीय अधिकारियों की टीम जा रही थी, तो वह जाम में फंस गयी. इसके बाद डीएम ने डीटीओ को कार्रवाई का आदेश दिया. ऑटो चालकों ने आमगोला, मोतीझील, भगवानपुर व माड़ीपुर पुल को अवैध आॅटो स्टैंड बना रखा है. रामदयालु रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी के ऊपर भी ऑटो चालकों का अवैध स्टैंड बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement