23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने का बेहतर माध्यम है नृत्य

जमशेदपुर : नृत्य को समर्पित संस्था कला उद्यान का 12वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में हुआ. इसकी शुरुआत शिव स्तुति से हुई. संस्था की छात्राओं ने कथक द्वारा शिव गुरु को प्रसन्न करने की कोशिश की. शिवानी, श्रीया, दिव्या और अनुष्का ने गुरु नबमिता के साथ शिरकत किया. ऑडिटोरियम में ऐसा लग […]

जमशेदपुर : नृत्य को समर्पित संस्था कला उद्यान का 12वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में हुआ. इसकी शुरुआत शिव स्तुति से हुई. संस्था की छात्राओं ने कथक द्वारा शिव गुरु को प्रसन्न करने की कोशिश की. शिवानी, श्रीया, दिव्या और अनुष्का ने गुरु नबमिता के साथ शिरकत किया.
ऑडिटोरियम में ऐसा लग रहा था मानो कला का मेला लगा हो. छोटे-बड़े कलाकार सज-धज कर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि नवल हॉकी एकेडमी के प्रबंधक गोविंद शरण, संस्था की महासचिव गीता तिवारी,तबला वादक प्रदीप शील ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संस्था के निदेशक राकेश चाैधरी ने अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर अतिथियों का स्वागत किया.
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि हर व्यक्ति सुखी और स्वस्थ रहना चाहता है. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. योग के माध्यम से तो हम स्वस्थ रह ही सकते हैं. डांस के माध्यम से हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं, इस दिशा में भी सोचा जाना चाहिए. मौके पर एस डे, राकेश रंजन, संस्था की मोमिता चौधरी व अन्य मौजूद रहे. संस्था के निदेशक ने स्वागत भाषण दिया. उदय चंद्रवंशी ने मंच का संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें