30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : महिला को करंट लगने पर एमआइटी पीएसएस को किया बंद, सड़क जाम

मुजफ्फरपुर : बैरिया कोल्हुआ के न्यू गांधी नगर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह बिजली का एलटी तार टूट गया. इससे एक महिला को करंट लग गयी, जबकि करंट से एक कुत्ता मर गया. बार-बार शिकायत करने के बाद भी एस्सेलकर्मी तार ठीक करने नहीं पहुंचे,तो आक्रोशित लोगों ने एमआइटी पावर सब स्टेशन पर हंगामा शुरू […]

मुजफ्फरपुर : बैरिया कोल्हुआ के न्यू गांधी नगर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह बिजली का एलटी तार टूट गया. इससे एक महिला को करंट लग गयी, जबकि करंट से एक कुत्ता मर गया.
बार-बार शिकायत करने के बाद भी एस्सेलकर्मी तार ठीक करने नहीं पहुंचे,तो आक्रोशित लोगों ने एमआइटी पावर सब स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सभी कर्मियों को बाहर निकालकर पीएसएस को बंद करा दिया. इससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इसके बाद भी एस्सेल कर्मी तार बदलने नहीं पहुंचे, तो लोगों ने एस्सेल भगाओ, मुजफ्फरपुर बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में बैरिया गाेलंबर को जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक बैरिया गोलंबर जाम रहा. इससे चारों ओर बसों की लंबी कतार लग गयी.
जाम की सूचना पर पहुंची क्यूआरटी के सदस्यों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद मोर्चा के अध्यक्ष अजय पांडेय व ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने एस्सेल के बिजनेस हेड तारिक खान से बात की, तब जाकर लोगों ने जाम खत्म किया. प्रदर्शन में शामिल अशोक चौबे, नीरज कुमार पाठक, ओम आदि ने बताया कि बुधवार की शाम को तार टूटा, तो उसे जोड़ दिया गया. लेकिन, तार फिर रात में टूट गया. रातभर फोन करते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. पूरी रात जागकर गुजारी. मोहल्ले में करीब 75 घर हैं.
सुबह में पानी का संकट हो गया. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि वहां तार बदला जा रहा है. लोगों के गुस्से के कारण सुबह में कर्मचारी वहां जाने से डर रहे थे. इसके बाद ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष के आश्वासन पर वहां काम शुरू हो गया. वहीं, उपभोक्ता से अपील है कि वह पावर सब स्टेशन में जाकर बिजली ना बंद कराये. इससे और उपभोक्ताओं को परेशानी होती है.
बिजली बंद होने से इन माेहल्ले में हुई संकट
मुजफ्फरपुर.गुस्साये लोगों ने एमआइटी पीएसएस में ताला लगा दिया. इससे ब्रह्मपुरा, एमआइटी, बैरिया, दामोदरपुर, संजय सिनेमा रोड, बृज बिहारी लेन, लक्ष्मी चौक, झिटकहिया, ब्रह्मपुरा नूनफर, महेश बाबू चौक, जूरन छपरा सहित तीन दर्जन से अधिक इलाकों की बिजली ठप हो गयी. पुलिस के पहुंचने पर बिजली चालू करायी गयी.
कई इलाकों में बिजली कटी
मुजफ्फरपुर. उपभोक्ताओं को बिजली की आंख मिचौनी से राहत नहीं मिल पा रही है. गुरुवार को वीसी लेन, बीबीगंज, भगवानपुर, सर गणेशदत्त नगर, यादव नगर, बालूघाट, तिलक मैदान, सादपुरा, अघाेरिया बाजार, गन्नीपुर आदि इलाकों में दिन में चार से पांच घंटे बिजली गुल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें