साहेबगंज : नरसिंह बल्थी निवासी बोलेरो चालक सोनू कुमार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने व मृतक मो राजा के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार की अहले सुबह पांच बजे केशव चौक, नीम चौक व नवलकिशोर चौक को जाम कर दिया. इस कारण दो घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. मृतक के पिता प्रतापपट्टी निवासी मो खलील व बुद्धीजीवियों की पहल पर सात बजे जाम हटा लिया गया. बुधवार को नवलपुर के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग में बोलेरो चला रहे सोनू कुमार ने मो खलील के पुत्र मो राजा की बाइक में ठोकर मार दी थी. पटना में इलाज के दौरान मो राजा की मौत हो गई.
इधर, पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को मो राजा का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया. पूर्व मंत्री व विधायक रामविचार राय, पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू, जदयू राज्य परिषद सदस्य ठाकुर हरिकिशोर सिंह, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ मो यूनुस सलीम, मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, मुखिया देवानंद साह, मैनेजर राय,
जिपस मनोज राय, पंसस के पति लाल मोहम्मद, पंसस नेक मोहम्मद, विश्वनाथ राय, महेश्वरी सिंह, लक्ष्मीकांत राय, रामेश्वर राय, मो नसीरुल्लाह, रामायण पासवान, अमरेश राय, आसमोहम्मद खां, पूर्व जिपस नैयर आलम व माधव मिश्र समेत दर्जनों लोग मो खलील के आवास पर पहुंचे. साथ ही मो राजा के जनाजा में शामिल हुए.