मुजफ्फरपुर : गोरखपुर से कोलकाता जानेवाली पूर्वांचल एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम सिग्नल नहीं मिलने पर डेढ़ घंटे तक रामदयालुनगर स्टेशन पर खड़ी कर दी गयी. शाम करीब पौने छह बजे ट्रेन रामदयालुनगर स्टेशन पर पहुंची. सवा सात बजे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही. इस बीच ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतर गये और ड्राइवर व गार्ड के पास जाकर हल्ला-हंगामा शुरू कर दिये. गार्ड व चालक ने सिग्नल नहीं मिलने की बात बतायी. जवाब से असंतुष्ट होकर यात्री जैसे ही रामदयालुनगर स्टेशन मास्टर कक्ष की ओर बढ़े, ट्रेन को सिग्नल दे दी गयी. इसके बाद ट्रेन वहां से मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए रवाना हुई.
Advertisement
रामदयालुनगर में डेढ़ घंटे खड़ी रही पूर्वांचल एक्सप्रेस, हंगामा
मुजफ्फरपुर : गोरखपुर से कोलकाता जानेवाली पूर्वांचल एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम सिग्नल नहीं मिलने पर डेढ़ घंटे तक रामदयालुनगर स्टेशन पर खड़ी कर दी गयी. शाम करीब पौने छह बजे ट्रेन रामदयालुनगर स्टेशन पर पहुंची. सवा सात बजे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही. इस बीच ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतर गये और ड्राइवर व […]
जननायक 16, तो मिथिला एक्सप्रेस आठ घंटे लेट पहुंची
लेटलतीफ चल रही ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे बोर्ड लगातार कोशिश कर रहा है. बोर्ड से सभी मंडलों को हर हाल में समय से एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की सख्त हिदायत मिली है. बावजूद ट्रेनों के देर से परिचालन में कोई सुधार नहीं हो रहा है. शुक्रवार को अमृतसर से दरभंगा जानेवाली जननायक एक्सप्रेस (15212) 16 घंटे देर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस (13022) ट्रेन आठ घंटे, अमृतसर से कटिहार जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटे,
ग्वालियर-बरौनी मेल चार घंटे, मौर्य एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, दिल्ली से दरभंगा जानेवाली एसी स्पेशल ट्रेन आठ घंटे, जयनगर से अमृतसर जानेवाली सरयु-यमुना एक्सप्रेस छह घंटे व कामख्या से जयपुर जानेवाली कविगुरु एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
सिग्नल नहीं मिलने के कारण रुकी रही ट्रेन
लेटलतीफी से यात्री परेशान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement