23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात आयी आंधी से 02 करोड़ का नुकसान

मुजफ्फरपुर : जिले में रविवार की देर रात आयी आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से किसानों काे काफी नुकसान हुआ है. इमसें आम व लीची के पेड़ व फल को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं सब्जी व मूंग की फसल को फायदा पहुंचा है. आम-लीची की फसल बर्बाद होने से व्यापारियों को भारी घाटा हुआ है. […]

मुजफ्फरपुर : जिले में रविवार की देर रात आयी आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से किसानों काे काफी नुकसान हुआ है. इमसें आम व लीची के पेड़ व फल को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं सब्जी व मूंग की फसल को फायदा पहुंचा है. आम-लीची की फसल बर्बाद होने से व्यापारियों को भारी घाटा हुआ है. कर्ज लेकर आम-लीची का बगीचा खरीदने वाले व्यापारियों की पूंजी भी डूब गयी है.
किसान अपनी किस्मत पर को कोष रहे हैं. तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से पेड़ पर लगे फल टूट कर गिर गये. तेज आंधी में पेड़ में लगे फल आपस में टकराकर चोटिल हो गये. अब इन फलों के सड़ने की अधिक संभावना है.जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह किसान संतोष कुमार ने बताया कि आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से आम-लीची का पेड़ टूट कर गिर गया है. साथ ही पेड़ में लगे फल को काफी नुकसान पहुंचा है.
उपनिदेशक पौधा संरक्षण गोपाल शरण प्रसाद ने बताया कि फलदार वृक्ष को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, मूंग व सब्जी को फायदा हुआ है. उधर, डीएओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि तेज आंधी व ओलावृष्टि से क्षति का आकलन किया जा रहा है. सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें