मुजफ्फरपुर : सुहाग की सलामती के लिए रखे जाने वाले व्रत वट सावित्री की तैयारी में महिलाएं जुट गयी हैं. महिलाएं मंगलवार को वट सावित्री का व्रत रखेंगी. इसको लेकर महिलाएं रविवार से ही खरीदारी में जुट गयी हैं. शृंगार प्रसाधन के साथ पूजा सामग्रियों की खरीदारी की जा रही है.
Advertisement
सुहाग की सलामती के लिए कल वट सावित्री का व्रत रखेंगी महिलाएं
मुजफ्फरपुर : सुहाग की सलामती के लिए रखे जाने वाले व्रत वट सावित्री की तैयारी में महिलाएं जुट गयी हैं. महिलाएं मंगलवार को वट सावित्री का व्रत रखेंगी. इसको लेकर महिलाएं रविवार से ही खरीदारी में जुट गयी हैं. शृंगार प्रसाधन के साथ पूजा सामग्रियों की खरीदारी की जा रही है. शहर के विभिन्न बाजारों […]
शहर के विभिन्न बाजारों में अस्थायी दुकानें भी सज गयी हैं. ताड़ के पंखे, सावित्री-सत्यवान की प्रतिमा व फलों की खरीदारी के लिए दुकानों पर देर शाम तक महिलाओं की भीड़ लगी रही.
कल्याणी चौक, सरैयागंज टावर, ब्रह्मपुरा, अखाड़ाघाट पर खरीदारी कर रहीं संगीता, काजल, अलका ने बताया कि वट सावित्री का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत मायने रखता है. महिलाएं सुहाग की सलामती के लिये यह व्रत रखती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल महंगाई बढ़ गयी है, लेकिन व्रत के आगे महंगाई की परवाह कोई नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement