28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्ट व जूता खोलकर परीक्षा देने पहुंचे छात्र

मुजफ्फरपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रविवार को शहर के 22 केंद्रों पर पॉलिटेक्निक के अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी. कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों को शर्ट व जूता खुलवाकर अंदर जाने दिया गया. पहले से निर्देश के बाद भी कई परीक्षार्थी फुल शर्ट व जूता पहनकर पहुंच गये थे. कदाचारमुक्त परीक्षा को […]

मुजफ्फरपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रविवार को शहर के 22 केंद्रों पर पॉलिटेक्निक के अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी. कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों को शर्ट व जूता खुलवाकर अंदर जाने दिया गया. पहले से निर्देश के बाद भी कई परीक्षार्थी फुल शर्ट व जूता पहनकर पहुंच गये थे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने कड़े निर्देश दिये थे. खासकर निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों के केंद्र पर पहुंचने को लेकर भी अधिकारियों की नजर थी. परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई. इसके लिए पांच मिनट पहले तक गेट खुला था. हालांकि, सभी केंद्राें पर प्रवेश के लिए 10.30 बजे तक का समय ही दिया गया था.

केंद्रों पर लगे जैमर ने बढ़ायी मोहल्लेवासियों की परेशानी: परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित है. इसके बाद भी पिछली कई परीक्षाओं में प्रश्नपत्र वायरल होते रहे. इसको लेकर पर्षद के निर्देश पर प्रशासन ने सभी केंद्रों पर जैमर लगा दिया था. परीक्षा के दौरान केंद्र के साथ ही आसपास के मोहल्लों में भी लोगों का मोबाइल काम करना बंद कर दिया, जिससे काफी परेशानी हुई. अचानक सुबह नेटवर्क गायब हुआ, तो लोगों की समझ में कुछ नहीं आया. इसके बाद वे इधर-उधर निकले, तब नेटवर्क आया. इस दौरान नेट भी काम नहीं कर रहा था. शहर के कृष्णा टोली में दोपहर तक लोग परेशान रहे कि घर में मोबाइल क्यों काम नहीं कर रहा, जबकि सड़क पर आते ही नेटवर्क काम करने लगता था.
परीक्षा केंद्र के आसपास के दुकानदारों के लिए प्रशासन की सख्ती ने कमाई का एक मौका भी दे दिया. बाहर से आनेवाले परीक्षार्थियों का मोबाइल व बैग सुरक्षित रखने के लिये कई दुकानदार 10 से 20 रुपये तक ले रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें