Advertisement
बीसीए की नयी छात्राओं का हुआ शानदार स्वागत
सुप्रिया गीक, मीनाक्षी फेमिनिस्ट व पंखुरी बनीं इंटरटेनर मुजफ्फरपुर :एमडीडीएम कॉलेज में बीसीए प्रथम वर्ष (2017-20) की नयी छात्राओं का शानदार स्वागत किया गया. शुक्रवार को द्वितीय वर्ष की छात्राओं की ओर से कॉलेज में गेट-टू-गेदर का आयोजन किया गया . इस दौरान 10 छात्राओं के बीच तीन चरणों में प्रतियोगिता हुई, जिसमें पाठ्यक्रम के […]
सुप्रिया गीक, मीनाक्षी फेमिनिस्ट व पंखुरी बनीं इंटरटेनर
मुजफ्फरपुर :एमडीडीएम कॉलेज में बीसीए प्रथम वर्ष (2017-20) की नयी छात्राओं का शानदार स्वागत किया गया. शुक्रवार को द्वितीय वर्ष की छात्राओं की ओर से कॉलेज में गेट-टू-गेदर का आयोजन किया गया
.
इस दौरान 10 छात्राओं के बीच तीन चरणों में प्रतियोगिता हुई, जिसमें पाठ्यक्रम के साथ-साथ नारी अधिकार, करियर, आदतें व आदर्शों से जुड़े सवाल पूछे गये. बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर मिस गीक (पढ़ाई-लिखाई में अव्वल) सुप्रिया, मिस फेमिनिस्ट (नारी अधिकारों की बात करनेवाली) मीनाक्षी और मिस इंटरटेनर पंखुरी को चुना गया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ ममता रानी, कोर्स को-आॅर्डिनेटर डॉ भवानी रानी दास व विभाग के अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर की. प्रेरणा ने गणेश वंदना और प्रज्ञा, सृष्टि, सौम्या व दीप्ति ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
प्राचार्या ने बीसीए की छात्राओं के अनुशासन, पढ़ाई व करियर के प्रति प्रतिबद्धता और कॉलेज में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों में भागीदारी व प्रदर्शन की तारीफ की.
कार्यक्रम के दौरान वागीशा ने गीत, मोहिनी, प्रेरणा, अनामिका, प्रिया भारती व गीतांजलि ने डांस और प्रगति, पायल, इशा, सलोनी व प्रीति ने नाटक प्रस्तुत किये. संचालन सुरुचि, सृष्टि व पलक ने किया.
मौके पर डॉ अंजलि सिंह, डॉ रेखा शर्मा, डाॅ नवीन, डॉ शमशीर अली, डॉ मीनू, नवनीत मंगलम, रेखा भारती, शम्मी, शंकरण, डॉ प्रभात कुमार, राकेश कुमार, डॉ प्रियम फ्रांसिस, डॉ शगुफ्ता नाज, डॉ नवनीता, डॉ अनुराधा, डॉ देवाश्रुती, डॉ माला, डॉ बिंबा चौबे, डॉ वर्षा तिवारी, आनंद बिहारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement