मुजफ्फरपुर : सूर्योपासना का चार दिवसीय पर्व के तहत गुरुवार को खरना किया गया. व्रतियों ने सुबह से निर्जला रह कर पवित्रता के साथ खीर व रोटी बनायी. इसके बाद फलों के साथ छठी मइया के नाम से भोग निकाला गया. व्रती के प्रसाद ग्रहण के बाद परिवार के अन्य लोगों ने खीर व रोटी का प्रसाद ग्रहण किया.
व्रतियां शुक्रवार की सुबह से निर्जला रह कर शाम में डूबते सूर्य को अर्घ देंगी. गुरुवार की रात से इनके 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो जायेगी. अर्घ के प्रसाद की खरीदारी में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. फलों की खरीदारी के लिए अंडी गोला, कटही पुल व पुरानी बाजार व कंपनीबाग में सुबह से शाम तक भीड़ रही. लोगों ने सेब, केला, अदरक, ईंख, नारियल सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की.