सरैया : मुजफ्फरपुर-छपरा मार्ग एनएच 102 रेवा रोड स्थित अंबारा चौक से सरैया पुलिस ने एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद की है. भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया है. माफियाओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में पुरानी टायर के नीचे 246 कार्टन शराब छुपा कर रखी थी. यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर सरैया पुलिस ने की है. चालक ओमपाल उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जरचा थाने के मधुयानी गांव का रहनेवाला है.
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एसएसपी विवेक कुमार को बुधवार की रात सूचना मिली थी कि यूपी नंबर के ट्रक से छपरा के रास्ते जिले में शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. एसएसपी ने सरैया थानेदार मो. अल्लाउद्दीन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया. अंबारा चौक पर पुलिस जीप को देख शराब लदे ट्रक को लेकर चालक तेजी से भागने लगा. 500 मीटर तक पीछा करने के बाद चालक ट्रक को साइड में खड़ा कर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.