Advertisement
जंकशन पर टिकट वापस नहीं होने पर यात्रियों का हंगामा
मुजफ्फरपुर : रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस के नौ घंटे से अधिक विलंब होने पर यात्रियों के धैर्य जवाब दे दिया. ट्रेन के इंतजार में पहले से टिकट लेकर बैठे यात्रियों ने काउंटर पर वापसी के लिए टिकट दिया. काउंटर कर्मी ने टिकट वापस करने से इंकार कर दिया. इसके बाद यात्री […]
मुजफ्फरपुर : रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस के नौ घंटे से अधिक विलंब होने पर यात्रियों के धैर्य जवाब दे दिया. ट्रेन के इंतजार में पहले से टिकट लेकर बैठे यात्रियों ने काउंटर पर वापसी के लिए टिकट दिया.
काउंटर कर्मी ने टिकट वापस करने से इंकार कर दिया. इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गये. टिकट वापस कराने को लेकर हंगामा करने लगे. यात्रियों के तेवर देख काउंटरकर्मी अंदर जा कर छिप गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी व आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. यात्रियों ने बताया कि सुबह जब ट्रेन के लिए टिकट लिया, उस समय दो घंटा विलंब की जानकारी बतायी जा रही थी. इसके बाद अचानक से ट्रेन के स्टेटस की कोई जानकारी नहीं दी गयी.
वैशाली एक्सप्रेस से अमान्य पानी की बोतलें बरामद
मुजफ्फरपुर. वैशाली एक्सप्रेस में रेल नीर पानी के अलावा दूसरी कंपनी का पानी यात्रियों को पिलाने को लेकर वैशाली एक्सप्रेस में अधिकारियों ने छापेमारी की. उस दौरान ट्रेन से अमूल एक्वा की 24 कार्टन पानी जब्त की गयी.
छापेमारी के दौरान डीएसएस कॉमर्सियल वैद्यनाथ प्रसाद, आइसीपी प्रभारी सकलदेव पासवान, देवानंद आनंद अन्य अधिकारियों मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय से सूचना मिली थी कि वैशाली एक्सप्रेस में दूसरे ब्रांड की पानी की बोतल बेची जा रही है. पेंट्रीकार संचालक पर दस हजार रुपये जुर्माना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement