15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की हालत में एक गिरफ्तार

यार्ड में ही सामान्य कोच पर जमाया कब्जा, पुलिस ने भांजी लाठी, गिरते-पड़ते भागे यात्री मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से कोलकाता जानेवाली तिरहुत एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ बुधवार को यार्ड में पहुंच गयी. सभी जेनरल कोच पर यात्रियों ने कब्जा जमा लिया. इस दौरान पहले से यार्ड में खड़ी ट्रेन में […]

यार्ड में ही सामान्य कोच पर जमाया कब्जा, पुलिस ने भांजी लाठी, गिरते-पड़ते भागे यात्री
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से कोलकाता जानेवाली तिरहुत एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ बुधवार को यार्ड में पहुंच गयी. सभी जेनरल कोच पर यात्रियों ने कब्जा जमा लिया. इस दौरान पहले से यार्ड में खड़ी ट्रेन में सीट बेचने वाले के साथ आम यात्रियों की विवाद हो गयी. यात्री व सीट बेचने वाले बिचौलिये के बीच जमकर मारपीट हुई.
सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने भी मारपीट कर रहे यात्रियों के ऊपर लाठी भांजी. इसके बाद वहां से गिरते-पड़ते यात्री प्लेटफॉर्म की ओर भागे. हालांकि, हंगामा व मारपीट कर रहे एक व्यक्ति शराब की नशे में था. जिसे रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान इंद्रजीत महतो के रूप में हुई है. वह बरूराज का रहनेवाला है.
मुजफ्फरपुर. दिन-प्रतिदिन परदेस जानेवाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की जनरल व स्लीपर बोगी में यात्रियों ने कब्जा कर लिया. अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार काे यात्रियों की संख्या अधिक दिखी. सप्तक्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यात्रियों ने बैठने को लेकर आपस में मारपीट कर ली. इस दौरान दोनों ओर से खूब लात-घूंसे चले. माैके पर जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
महिला बोगी में भी रोज से अधिक यात्रियों की भीड़ दिखी. उस दौरान महिला बाेगी के पास महिला पुलिस नहीं होने से एक बार फिर महिलाओं ने जमकर बवाल किया. महिलाओं ने आपस में मारपीट की.
इसमें आनंद विहार जा रही भगवानपुर निवासी कांति देवी व साजदा परवीन को काफी चोट आयी. कांति देवी ने बताया कि वह पहले से सीट पर बैठी थी. इसी दौरान अचानक तीन महिलाएं आयीं और सीट छोड़ने को कहा. नहीं उठने पर उन्होंने मुक्के से मेरे सिर पर वार कर दिया. वहीं, साजदा परवीन ने कहा कि अचानक भीड़ के बढ़ने से वह दब गयी. इसी दौरान बोगी में मारपीट होने लगी.
– महिला पुलिस की तैनाती नहीं
महिला बोगी के पास महिला पुलिस नहीं हाेने से भीड़ अनियंत्रित हो गयी. महिलाओं का कहना था कि जिस तरह पुरुषों की बोगी के पास पुलिस चौकस रहती है, उसी तरह यहां भी तैनाती होनी चाहिए.
– भीड़ के सामने प्रशासन लाचार
बुधवार को सप्तक्रांति के प्लेटफाॅर्म पर आते ही अफरातफरी मच गयी. यात्रियों को कतार में नहीं लगाया गया. ट्रेन आते ही यात्री बोगी की ओर लपक गये.
– शराब पीकर मारपीट करते युवक धराया
काेलकाता जानेवाली तिरहुत एक्सप्रेस में बुधवार को यात्रियों की भीड़ दिखी. सीट पर बैठने के दौरान दो युवकों में मारपीट हो गयी. दोनाें एक-दूसरे पर सीट बेचने आरोप लगा रहे थे. इनमें से एक युवक नशे की हालत में पाया गया. जीआरपी ने उसे हिरासत में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें