कार्रवाई. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
Advertisement
कपड़ा व्यवसायी से लूट मामले में शातिर संजय पटेल गिरफ्तार
कार्रवाई. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी कांटी : चार दिन पूर्व कांटी के टरमा चौक पर कपड़ा व्यवसायी से लूट की कोशिश और विफल होने पर गोली मार उसे घायल कर देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस घटना में शामिल शातिर अपराधी सदातपुर के संजय पटेल को […]
कांटी : चार दिन पूर्व कांटी के टरमा चौक पर कपड़ा व्यवसायी से लूट की कोशिश और विफल होने पर गोली मार उसे घायल कर देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस घटना में शामिल शातिर अपराधी सदातपुर के संजय पटेल को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. कांड को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल की गयी नीली रंग की डिस्कवर बाइक को भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर ली है. पूछताछ के दौरान उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही इसमें शामिल अन्य अपराधियों के नामों का भी खुलासा कर दिया है. पुलिस अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
लाइनर से सूचना मिलने के बाद नरसंडा से किया था पीछा: कपड़ा व्यवसायी झाबरमल सेठिया के पास लाखों रुपये होने की जानकारी लाइनर से मिलने के बाद शातिर अपराधी संजय पटेल नरसंडा में उसका इंतजार कर रहा था. इसके पूर्व उसने अपने चार शागिर्दों को मोबाइल से सूचना देकर वहां बुला लिया. नरसंडा में ऑटो पर कपड़ा व्यवसायी को देखने के बाद उसका पीछा करते हुए टरमा में उसका झोला झपटने का प्रयास किया. लेकिन, इस दौरान व्यवसायी और ऑटो पर बैठे लोग जब शोर मचाने लगे, तो उन्हें गोली मार फरार हो गया. इस घटना में संजय को कुछ भी हाथ नहीं लग सका. घटना के बाद ऑटो चालक भाग्य नारायण पांडे ने पुलिस को अपराधियों की हुलिया और लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक के संबंध में जानकारी दी थी.
चालक के बयान व संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलता : मामले के उद्दभेदन के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम में शामिल पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी व कांटी थानेदार रघुनाथ प्रसाद के साथ ही अन्य पुलिस पदाधिकारी हुलिया के आधार पर इस घटना में शामिल अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी थी. इस क्रम में तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर पुलिस शातिर संजय पटेल को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जेल से निकलते ही लूटपाट की बना रहा था योजना
घटना के चार दिन पूर्व ही संजय पटेल जेल से जमानत पर निकल बाहर आया था. 15 दिन पूर्व राहगीरों को लूटने के इरादे से ही शराब पीकर सड़क पर चहलकदमी कर रहे संजय को कांटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लूट व छिनतई के मामले में अहियापुर, सदर, मिठनपुरा, मीनापुर व कांटी पुलिस उसे कई बार जेल भेज चुकी है. जेल से बाहर आने के बाद से ही वह किसी बड़े घटना को अंजाम देने की लगातार योजना बना रहा था. इसी क्रम में वह सदातपुर के ही एक आपराधिक चरित्र के युवक के साथ कांटी में लाइनर से मिला. उक्त लाइनर ने ही उसे झाबरमल सेठिया के संबंध में जानकारी दी थी. घटना के दिन व्यवसायी की रेकी कर लाइनर ने संजय को मोबाइल पर सूचना दी. इसके बाद वह नरसंडा में घात लगा कर व्यवसायी का इंतजार करने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement