30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी की डीपीआर बनाने के लिए तैयार हैं दस कंपनियां

पीएमसी चयन को लेकर बुलायी गयी प्री-बीड मीटिंग मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए देश और विदेश की 10 कंपनियों ने डीपीआर तैयार करने की इच्छा जाहिर की है. बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त के पीएमसी चयन को लेकर बुलायी गयी प्री-बीड मीटिंग में इन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. पहली बार स्मार्ट […]

पीएमसी चयन को लेकर बुलायी गयी प्री-बीड मीटिंग

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए देश और विदेश की 10 कंपनियों ने डीपीआर तैयार करने की इच्छा जाहिर की है. बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त के पीएमसी चयन को लेकर बुलायी गयी प्री-बीड मीटिंग में इन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. पहली बार स्मार्ट सिटी की मीटिंग में भारत सरकार के नामित प्रतिनिधि भी मौजूद थे. जिन्हें सरकार ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किये हुए हैं. स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कैसे डीपीआर बनाये जाएं. इन बिंदुओं पर करीब ढाई घंटे तक कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई. हालांकि,
पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनजमेंट कंसल्टेंट) के लिए जो टेंडर निकाला गया है. उसमें न्यूनतम 50 करोड़ का जिस कंपनी का सालाना टर्न-ओवर होगा. उसी को मौका दिया जायेगा. इस शर्त पर मीटिंग में पहुंचे कई कंपनियों के प्रतिनिधि पीछे हटते नजर आये. कई कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्वाइंट को कम किया जाये, लेकिन कमिश्नर ने कहा कि जो कंपनी 1580 करोड़ रुपये के प्राेजेक्ट पर काम करेगी. उसका सालाना टर्न ओवर 50 करोड़ का क्यों नहीं होगा? कम टर्नअोवर वाली कंपनियां कैसे इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर सकती है.
मीटिंग में ये लोग थे मौजूद: मीटिंग की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने की. इसमें डीएम धर्मेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संजय दूबे, कमिश्नर के सचिव श्याम किशोर समेत अन्य मौजूद थे.
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) चयन के टेंडर के बाद बुलायी गयी प्री-बीड मीटिंग
अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं कई कंपनियां
नगर निगम के कमिश्नर संजय दूबे ने बताया कि ज्यादातर कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लानिंग, डिजाइनिंग और कंसल्टेंट का कार्य कर रही हैं. कंपनियों ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड मुजफ्फरपुर के 1580 करोड़ की डीपीआर के लिए टेक्निकल प्रपोजल तैयार करने के लिए समय की मांग की है. नौ मार्च को टेंडर प्रक्रिया फाइनल होगी. बता दें कि कंसल्टेंट को स्मार्ट सिटी तैयार करने के लिए 40 विभिन्न कार्यों के लिए एक्सपर्ट की टीम तैयार करने कहा गया है. यही टीम स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विकास के कार्यों के लिए एस्टिमेट तैयार करेगी व अगले चार सालों तक बतौर पीएमसी माॅनीटरिंग करेगी.
इन कंपनियों ने डीपीआर के लिए डाला टेंडर : स्मार्ट सिटी के लिए बतौर कंसल्टेंट कार्य की इच्छुक जिन कंपनियों ने टेंडर डाला है, उनके नाम इस प्रकार हैं- इकोरिस, इप्टिसा, एकॉम, एसएमएस इनभोकेयर, पीडब्ल्यूसी-प्राइस वॉटर कूपर, वैपकॉस, भोन्टास सॉल्यूशन, आरएकी टेक्नो, आइसीटी व रोडिक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें