मुजफ्फरपुरः पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी शनिवार की शाम औचक निरीक्षण में जंकशन पहुंचे. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ जंकशन, यार्ड व निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ी को देखा. प्लेटफॉर्म पर गंदगी व नाले की गाद निकाल कर बाहर रखे होने पर डीआरएम ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इसको लेकर संबंधित अधिकारी को डांट भी लगायी.
निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ी को देखने के बाद निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. एक सप्ताह में कार्य को पूरा करने की सख्त हिदायत दी. डीआरएम ने देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक कर जंकशन की स्थिति को सुधारने व माड़ीपुर में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य की भी समीक्षा की.
सूत्रों ने बताया कि 15 मई को स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन हो सकता है. उद्घाटन जीएम या रेलवे बोर्ड के किसी अधिकारी से कराने की बात चल रही है. अब तक इस मसले पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलना नहीं चाह रहे है. प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम इंजीनियरों की टीम के साथ तुर्की में पुराने रेल लाइन को बदलने के लिए रात करीब दस बजे रवाना हो गये.