ग्रहण l नौ घंटे 17 मिनट पहले से प्रारंभ हो जायेगा सूतक
Advertisement
चंद्रग्रहण कल, नारंगी दिखेगा चांद
ग्रहण l नौ घंटे 17 मिनट पहले से प्रारंभ हो जायेगा सूतक शाम 06.22 बजे से 7.38 बजे तक रहेगा ग्रहणकाल, पूरे भारत में दिखेगा मुजफ्फरपुर : माघ शुक्ल पूर्णिमा पर बुधवार को ग्रस्तोदित चंद्रग्रहण लगेगा. ग्रहण का समय शाम 06:22 बजे से 7 बजकर 38 मिनट के बीच होगा. इस दौरान चांद नारंगी रंग […]
शाम 06.22 बजे से 7.38 बजे तक रहेगा ग्रहणकाल, पूरे भारत में दिखेगा
मुजफ्फरपुर : माघ शुक्ल पूर्णिमा पर बुधवार को ग्रस्तोदित चंद्रग्रहण लगेगा. ग्रहण का समय शाम 06:22 बजे से 7 बजकर 38 मिनट के बीच होगा. इस दौरान चांद नारंगी रंग का नजर आयेगा. पिछली बार ऐसी घटना 1 व 30 दिसंबर 1982 को हुई थी. यह ग्रहण भारत में पूरी तरह देखा जा सकेगा. ग्रहण के 9 घंटे 17 मिनट पूर्व से सूतक प्रारंभ हो जायेगा.
ग्रहण (स्पर्श) आरंभ शाम 5:24 बजे
खग्रास आरंभ शाम 6:22 बजे
ग्रहण मध्य (परमग्रास) रात्रि 7 बजे
खग्रास समाप्त रात्रि 7:38 बजे
ग्रहण समाप्त रात्रि 8:27 बजे
ग्रहण के दौरान क्या करें, क्या न करें
ज्योतिषाचार्य पं. प्रभात मिश्र कहते हैं कि चंद्रग्रहण हो या सूर्यग्रहण, एक सवाल हमेशा सामने आता है कि ग्रहण के दिन क्या करें और क्या न करें. चंद्र ग्रहण के दौरान बुजुर्ग, रोगी एवं बच्चों को छोड़कर घर के बाकी सदस्य भोजन न करें. गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण में घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए घर में रहकर मंत्रोच्चार करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. किसी भी प्रकार का शुभ कार्य ग्रहण के दिन न करें. मन में दुर्विचारों को न पनपने दें. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें व अपने आराध्य देव का ध्यान लगाएं. जिन जातकों की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढइया का प्रभाव चल रहा है, वे शनि मंत्र का जाप करें व हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्य करें. जिन जातकों की कुंडली में मांगलिक दोष है, वे इसके निवारण के लिए चंद्रग्रहण के दिन सुंदरकांड का पाठ करें, तो इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आटा, चावल, चीनी, श्वेत वस्त्र, साबुत उड़द की दाल, सतनज, काला तिल, काला वस्त्र जरूरतमंद को दान करें. ग्रहों का अशुभ फल समाप्त करने व विशेष मंत्र सिद्धि के लिए नवग्रह, गायत्री व महामृत्युंजय आदि शुभ मंत्रों का जाप करें. दुर्गा चालीसा, विष्णु सहस्त्रनाम, श्रीमद्भागवत गीता, गजेंद्र मोक्ष का पाठ भी उपयोगी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement