मुजफ्फरपुर : औराई पीएचसी में दवा उपलब्ध नहीं होने से ओपीडी सेवा बाधित हो गयी है. पिछले दो दिनों से ओपीडी में मरीज नहीं आ रहे हैं. पीएचसी प्रभारी ने सीएस को पत्र लिख कर ओपीडी बंद होने की जानकारी दी है.
औराई पीएचसी में लगभग 15 से 20 दिनों से दवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. पीएचसी प्रभारी ने कहा है कि आम उपयोगी दवा सेट्रेजिन टैबलेट, कफ सीरप, आंख की दवा, कान की दवा, पारासिटामोल टैबलेट व सीरप, चोट में उपयोगी मलहम, कैल्शियम और विटामिन बी कॉम्पलेक्स टैबलेट, डायलोना इंजेक्शन और कमजोरी दूर करने के लिए दिया जानेवाला कोई भी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. सीएस डॉ ललिता सिंह ने कहा कि दो-चार दिनों के अंदर जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.