मुजफ्फरपुर: मौसम बदल गया है. हवा का रू ख पछिया से पुरवा हो गया है. लोगों को तपिश से राहत मिली है. गरमी में कमी आने के बाद कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. तीन से सात मई तक आसमान में बादल रहेंगे. ओड़िशा व पश्चिम बंगाल के मौसम का असर हो रहा है. इसी प्रभाव के कारण तराई इलाकों में बारिश हुई है.
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान की अवधि में कभी-कभी हल्के बादल आ सकते हैं.
पांच से सात मई को उत्तर बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना बन रही है. अब पुरवा हवा चलेगी. हवा की गति औसतन 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 50 से 70 प्रतिशत व दोपहर में 25 से 35 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच व अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इस बीच कोई भीषण तूफान की संभावना से इनकार किया है.