मुजफ्फरपुर : पश्चिमी क्षेत्र का चर्चित पूर्व मुखिया अमर भगत हत्याकांड सहित कई कांडों के आरोपित तुलसी राय को पुलिस ने नशे की हालत में पारू प्रखंड मुख्यालय परिसर से गिरफ्तार किया है. उसके नशे की हालत में बीडियो के आवास पर मौजूद होने की सूचना वरीय अधिकारियों को मिली थी. इसके बाद टीम का गठन कर गिरफ्तारी करायी गयी है. उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद होने की चर्चा है. लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. सोमवार की देर रात जिला परिषद क्षेत्र संख्या-11 की जिला पार्षद ललिता देवी के पति ठेंगपुर निवासी तुलसी राय
Advertisement
शराब के नशे में धुत शातिर तुलसी राय गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : पश्चिमी क्षेत्र का चर्चित पूर्व मुखिया अमर भगत हत्याकांड सहित कई कांडों के आरोपित तुलसी राय को पुलिस ने नशे की हालत में पारू प्रखंड मुख्यालय परिसर से गिरफ्तार किया है. उसके नशे की हालत में बीडियो के आवास पर मौजूद होने की सूचना वरीय अधिकारियों को मिली थी. इसके बाद टीम का […]
शराब के नशे
के शराब के नशे में धुत होकर पारू वीडियो के आवास पर मौजूद होने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस वीडियो आवास को घेर वहां छापेमारी कर तुलसी सहित तीन को दबोच लिया. पुलिस सभी से पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर रही है.
पूर्व मुखिया अमर भगत हत्याकांड में गया था जेल
5 अगस्त 2017 को कलेक्ट्रेट परिसर से तुलसी राय की गिरफ्तारी हुई थी. पारू पुलिस उसे पूर्व मुखिया अमर भगत हत्याकांड सहित कई मामलों में जेल भेजी थी. मृतक पूर्व मुखिया अमर भगत के सहयोगी प्रमोद ठाकुर ने न्यायालय में धारा-164 के तहत बयान देकर उसे उक्त हत्याकांड में शामिल होने का खुलासा किया था. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पारू के जगदीशपुर वाया पंचायत के पूर्व मुखिया अमर भगत की हत्या 16 जनवरी 2017 को हुई थी. इस हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में तुलसी का नाम सामने आया था. दो बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया को पारू के हड़ताली मोड़ पर गोली मार दी थी.
राजनीतिक वर्चस्व में मारी गयी थी गोली
राजनीतिक वर्चस्व को लेकर पूर्व मुखिया को गोली मारने की बात सामने आयी थी. तुलसी राय की पत्नी जिला पार्षद हैं. वहीं अमर भगत पहले खुद व बाद में उनकी पत्नी मुखिया बनीं. क्षेत्र में दोनों की राजनीतिक अदावत की चर्चा हमेशा से थी. बेगूसराय थाने में भी तुलसी पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए साजिश रचने का मामला दर्ज है. वहीं जिले के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं.
इंजीनियर को दी थी हत्या की धमकी
तिरहुत नहर अवर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्विजेंद्र कुमार मिश्रा के सरैया स्थित आवास पर पहुंच तुलसी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. गलत विपत्र पास करने से इनकार करने पर उन्हें जान मारने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में उन्होंने सरैया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
पारू प्रखंड मुख्यालय से हुई गिरफ्तारी
वीडियो के आवास पर नशे में पहुंचा था तुलसी
पूर्व मुखिया अमर भगत हत्याकांड सहित दर्जनों कांड का है आरोपित
अगस्त माह में पूर्व मुखिया हत्याकांड में पुलिस ने भेजा था जेल
शराब कारोबार में भी संलिप्तता की बात भी आ चुकी है सामने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement