17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा छिड़काव में लापरवाही हुई, तो कार्रवाई

11 महीने में जिले में 407 नये मरीज मुजफ्फरपुर : कालाजार उन्मूलन के लिए चल रहे दवा के छिड़काव में लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों पर अब विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कर्मियों को यह चेतावनी दी गयी. बैठक […]

11 महीने में जिले में 407 नये मरीज

मुजफ्फरपुर : कालाजार उन्मूलन के लिए चल रहे दवा के छिड़काव में लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों पर अब विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कर्मियों को यह चेतावनी दी गयी. बैठक में दस हजार से अधिक आबादी पर अगर एक भी कालाजार का मरीज पाया गया हो, तो वहां छिड़काव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान प्रखंड स्तरीय बैठक कर कालाजार उन्मूलन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया.
सीएस ने कहा कि कालाजार छिड़काव में लापरवाही बरती जा रही है,
इस पर ध्यान दिया जाये. छिड़काव हो रहा है, तो पारू प्रखंड में मरीजों की संख्या क्यों बढ़ रही है? कुछ नये प्रखंडों में भी मरीज मिले हैं. उन्होंने जिला वैक्टर बॉर्न अधिकारी डॉ सतीश कुमार को छिड़काव ठीक से हो रहा है या नहीं, इसकी जानकारी लेने को कहा. सीएस ने कहा कि 11 माह में जिले में 407 नये मरीज इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें पारू में दो की मौत भी हो चुकी है.
सदर अस्पताल में आज से दी जायेगी ट्रेनिंग : कालाजार मरीजों की पहचान के लिए जिले की आशा गुर सीखेंगी, ताकि जिले में कालाजार पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके. स्वास्थ्य विभाग ने इसी उद्देश्य से जिले की आशा को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है. सदर अस्पताल में गुरुवार से ट्रेनिंग दी जायेगी, जिसमें जिलेभर की 2800 आशा को ट्रेनिंग दी जायेगी.
विभाग ने एक बैच में 50 आशा को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम बनाया है. ट्रेनिंग के लिए बैचवार सूची बनायी गयी है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आशा अपने-अपने क्षेत्रों में मरीजों की पहचान करेंगी और इसके बचाव की जानकारी देंगी. किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण मिलने पर उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जायेंगी. अगर चिकित्सक द्वारा बीमारी की पुष्टि की जायेगी, तो संबंधित आशा को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
सीएस ने कहा कि इससे जाहिर है कि जिले में कालाजार की मॉनीटरिंग नहीं हो रही है. कुढ़नी को छोड़ सबसे अधिक संवेदनशील पारू कटरा, साहेबगंज, मीनापुर, मोतीपुर, सरैया जैसे प्रखंडों की स्थिति खराब है. इधर जिला वैक्टर बॉर्न अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि मॉनीटरिंग की कमी से कालाजार के मरीज बढ़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें