17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट में सुनवाई से अलग होंगे दो वकील

मुजफ्फरपुरः बीआरए बिहार विवि में पूर्व कुलपति डॉ रवि वर्मा के समय हायर किये गये दो वकीलों डीके सिन्हा व अभिनव श्रीवास्तव को केस से अलग करने का फैसला लिया गया है. ये दोनों वकील हाइकोर्ट में क्रमश: बीएड कॉलेजों की मान्यता व केंद्रीय भंडार की ओर से भुगतान के संबंध में दर्ज कराये गये […]

मुजफ्फरपुरः बीआरए बिहार विवि में पूर्व कुलपति डॉ रवि वर्मा के समय हायर किये गये दो वकीलों डीके सिन्हा व अभिनव श्रीवास्तव को केस से अलग करने का फैसला लिया गया है. ये दोनों वकील हाइकोर्ट में क्रमश: बीएड कॉलेजों की मान्यता व केंद्रीय भंडार की ओर से भुगतान के संबंध में दर्ज कराये गये मामले में विवि का पक्ष रख रहे थे. सुनवाई से अलग करने से पूर्व इनके बकाये का भुगतान भी किया जायेगा. यही नहीं इन्हें हायर करने, अनुबंध समाप्त करने व भुगतान से संबंधित रिपोर्ट राजभवन को भी भेजी जायेगी.

विवि प्रशासन ने केंद्रीय भंडार समिति पटना के साथ स्नातक की परीक्षा का कंप्यूटराइज्ड बनाने के लिए अनुबंध किया था. इसके तहत एजेंसी ने 2011 की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के लिए कंप्यूटराइज्ड कॉपी मुहैया कराने के साथ-साथ परीक्षा पूर्व व बाद के कार्य भी संपादित किये. पर इसी बीच अनुबंध के दर को लेकर विवाद हो गया व मामला राजभवन पहुंचा. राज्यपाल ने मामले की जांच के लिए बीबी लाल कमेटी का गठन किया. इस बीच रिजल्ट में देरी होने व एजेंसी की पूरी राशि के भुगतान की जिद को देखते हुए विवि प्रशासन ने खुद पहल कर रिजल्ट प्रकाशन का फैसला लिया व एजेंसी के भुगतान पर रोक लगा दी.

एजेंसी की ओर से हाइकोर्ट में भुगतान के लिए मामला दर्ज कराया गया. इस मामले की सुनवाई के लिए विवि प्रशासन ने वकील अभिनव श्रीवास्तव को हायर किया. फिलहाल इस मामले में सुनवाई जारी है. ग्यारह बीएड कॉलेजों ने विवि की ओर से संबद्धता देने से इनकार के बाद हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान विवि का पक्ष रखने के लिए वकील डीके सिन्हा को हायर किया गया. पर इसका कोई खास फायदा विवि को नहीं मिला व फिलहाल हाइकोर्ट के निर्देश पर सभी बीएड कॉलेजों को संबद्धता देने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है.

नीतीश्वर कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स 10 से

मुजफ्फरपुर. यूजीसी के तत्वावधान में नीतीश्वर कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में आगामी 10 मई से रिफ्रेशर कोर्स शुरू होगा. इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये समाजशास्त्र के प्रध्यापक भाग लेंगे. कोर्स 30 मई तक चलेगा. इसका विषय होगा, सामाजिक परिवर्तन एवं विकास. यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें