समीक्षा यात्रा. जारंग में सभा को संबोधित करते हुए सीएम बोले
Advertisement
विकेंद्रित विकास से ही होगी तरक्की
समीक्षा यात्रा. जारंग में सभा को संबोधित करते हुए सीएम बोले पंचायत के बाद गांव, अब वार्ड स्तर पर होगा विकास चार साल में हर घर में नल का पानी व पक्की गली मुजफ्फरपुर : सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जारंग हाइस्कूल में सभा के दौरान कहा कि विकास का काम विकेंद्रित तरीके हो […]
पंचायत के बाद गांव, अब वार्ड स्तर पर होगा विकास
चार साल में हर घर में नल का पानी व पक्की गली
मुजफ्फरपुर : सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जारंग हाइस्कूल में सभा के दौरान कहा कि विकास का काम विकेंद्रित तरीके हो रहा है. इससे ही समाज की तरक्की होगी. पंचायत के बाद गांव, अब वार्ड में चार साल के अंदर हर घर नल, पक्की गली व इच्छुक लोगों को एक साल के अंदर बिजली कनेक्शन मिल जायेगा. शौचालय का निर्माण हो जाने से लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि आठ साल पूर्व विकास यात्रा के दौरान पूरे प्रदेश में वह 19 गांव में ठहरे थे. 6 फरवरी 2009 को इसी स्कूल के मैदान में वह आये थे. उनके मन में संतोष का भाव है.
विकेंद्रित विकास से
वह यात्रा के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हर घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि महिलाओं को कष्ट नहीं हो. महिलाओं के विकास के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. महिलाओं के अभी आठ लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप है, जिसे दस लाख करने की योजना है. पटना में 2015 में एक सम्मेलन के दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप की एक महिला ने ही घरेलू हिंसा के लिए शराब को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू की. इसी साल 21 जनवरी को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मानव श्रृंखला बनायी गयी थी, जिसमें चार करोड़ लोग शामिल हुए थे, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था. इस बार 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह व दहेज के खिलाफ मानव शृंखला बनायी जायेगी. आप सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए. इस बार ग्रामीण सड़क से प्रखंड और फिर जिला मुख्यालय से इसे जोड़ना है. इसके पूर्व सीएम के स्वागत में कला जत्था के सदस्यों ने स्वागत गान गाया.
21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज के खिलाफ मानव शृंखला
राजद विधायक ने फिर की सीएम की तारीफ
सभा के दौरान महेश्वर यादव ने सीएम की फिर से तारीफ की. उन्होंने सीएम को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि जारंग की धरती पर दूसरी बार आकर उन्होंने धन्य कर दिया. शराबबंदी पर कहा कि सीएम के इस फैसले की गूंज विदेशों तक है. सीएम ने भी अपने संबोधन में उनका नाम चौथे नंबर पर लिया. इधर,राजद के नेताओं ने विरोधी दल के नेताओं के साथ मंच साझा करने पर उनसे इस्तीफा देने को कहा है. उन्होंने गायघाट विधानसभा से राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement