30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद एलएस कॉलेज में, बवाल एमआइटी तक

एक घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा परिसर 500 मीटर की दूरी पर दो थाने, नहीं पहुंची पुलिस मुजफ्फरपुर : ड्यूक हॉस्टल पर पीजी थ्री के छात्रों के हमले के बाद एक घंटे तक एलएस कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा. 500 मीटर पर दो थाना विश्वविद्यालय व काजीमोहम्मदपुर के होने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. […]

एक घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा परिसर

500 मीटर की दूरी पर दो थाने, नहीं पहुंची पुलिस
मुजफ्फरपुर : ड्यूक हॉस्टल पर पीजी थ्री के छात्रों के हमले के बाद एक घंटे तक एलएस कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा. 500 मीटर पर दो थाना विश्वविद्यालय व काजीमोहम्मदपुर के होने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. इससे छात्र और आक्रोशित हो गये. छात्र परीक्षा भवन बंद कराने चले गये. वहां एमआइटी के छात्रों से भिड़ंत हो गयी.
तीन जवान जख्मी : एमआइटी व ड्यूक हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट के बाद गांधीकूप अखाड़ा बन गया. मारपीट शुरू होते ही ड्यूक हॉस्टल के छात्र वापस हॉस्टल लौट गये. एमआइटी के छात्र परीक्षा भवन के सभी क्लास रूम की खिड़की, डेस्क बेंच को तहस-नहस कर दिया. बिहार पुलिस व होमगार्ड की भी पिटाई कर दी.
इस दौरान चंदेश्वर मिश्रा, विजय राय और सोहन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
लाठी-डंडा व हॉकी स्टिक लहराते निकले छात्र : ड्यूक हॉस्टल पर बमबारी व गोलीबारी के बाद पीजी थ्री के सभी छात्र लाठी- डंडा व हॉकी स्टिक लहराते हुए भाग निकले. उधर, छात्रों का हुजूम आता देख सभी पुलिसकर्मी गाड़ी छोड़ मौके से खिसक गये.
कई दिनों से दोनों हॉस्टल में चल रहा था विवाद : एलएस कॉलेज के ड्यूक हॉस्टल व विवि के पीजी थ्री में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. कॉलेज सूत्रों की मानें तो पहले दोनों हॉस्टल के छात्र एक साथ रहते थे. पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसकी भनक एलएस कॉलेज व विवि प्रशासन के साथ-साथ पुलिस को भी थी.
नारेबाजी करते चक्कर मैदान तक पैदल गये छात्र : ड्यूक हॉस्टल के छात्रों की पिटाई से आक्रोशित एमआइटी के छात्र पहले परीक्षा विभाग में जमकर तोड़फोड़ किये. वहां से एलएस व एमआइटी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकल गये. आक्रोशित छात्र ड्यूक हॉस्टल के छात्रों पर परीक्षा हॉल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट व छात्राओं के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया. सभी छात्रों को काजीमोहम्मदपुर व विवि पुलिस स्कॉट कर चक्कर चौक तक पहुंचायी.
विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील : प्रशासन ने विवि परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. रैपिड एक्शन फोर्स के साथ जिला पुलिस बल के दो सेक्शन जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. एसटीएफ जवान के साथ सिटी एसपी व टाउन डीएसपी भी लगातार गश्त लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें