28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी का छींटा पड़ने पर मझौलिया में दो गुट भिड़े

मुजफ्फरपुर : मझौलिया रोड में शनिवार को स्कूटी सवार तीन लड़कों के शरीर पर पानी का छींटा पड़ने के बाद रविवार को दो गुटों में जम कर बवाल हुआ. दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी शुरू होते ही सदर थानेदार मो. सुजाउद्दीन, दारोगा राजू मिश्रा, राजेश पंडित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों […]

मुजफ्फरपुर : मझौलिया रोड में शनिवार को स्कूटी सवार तीन लड़कों के शरीर पर पानी का छींटा पड़ने के बाद रविवार को दो गुटों में जम कर बवाल हुआ. दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी शुरू होते ही सदर थानेदार मो. सुजाउद्दीन, दारोगा राजू मिश्रा, राजेश पंडित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग किया, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ.

इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस से नोकझोंक भी की.बवाल कर रहे लोगों ने मीडियाकर्मियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. करीब आधे घंटे बाद, सीओ नागेंद्र कुमार समेत पांच थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाना शुरू किया. पुलिस – प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के लोग शांति समिति की बैठक के लिए तैयार हुए.

दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम चार बजे तक चली बैठक के बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे से गले मिल मामले को खत्म किया. माहौल दुबारा नहीं बिगड़े. इसके लिए मझौलिया चौक पर देर शाम तक पुलिस कैंप करती रही. इस मामले में दोनों में से किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की.
बवाल करेगा बेटा, तो पिता पर होगी कार्रवाई
तनाव खत्म करने के लिए डीसीएलआर पूर्वी के नेतृत्व में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अगर दोनों में से किसी पक्ष से कोई लड़का बवाल करता है, तो उसके पिता पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें