पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. चालक की पहचान हरसिद्धि थाना के घिवाढ़ार के मो शमसुद्दीन हाशमी के 34 वर्षीय पुत्र अली असगर अंसारी व खलासी की पहचान मो फिरोज के रूप में की गई. लूट का 1350 टीन सरसों तेल में से लगभग 700 टीन सरसों तेल को मांझा पुलिस ने गोपालगंज बरौली के एक बड़े व्यवसायी के यहां से बरामद किया है.
वहीं आधा दर्जन व्यवसायियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ड्राइवर व खलासी की हत्या की सूचना पर परिवार के सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. अरेराज के गल्ला व्यवसायी मनोज कुमार का ग्वालियर से 1350 टीन सरसों तेल लोड कर 18 नवम्बर को अरेराज के लिए ट्रक चला था, लेकिन 22 नवम्बर की शाम तक ट्रक नहीं पहुंचने पर व्यवसायी ने खोजबीन शुरू की.