मुजफ्फरपुर:बीआरए बिहार विवि के पूर्व कुलपति डॉ प्रसून कुमार राय ने कहा कि जीएसटी सभी के लिए लाभकारी है. इसे सही ढंग से लागू करने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि लोगों को दिक्कत न हो. वे सोमवार को एमएसकेबी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से ‘इंपैक्ट ऑफ जीएसटी ऑन इंडियन इकोनॉमी’ विषय पर सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. डॉ राय ने जीएसटी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनेंद्र कुमार ने कहा कि एक देश, एक बाजार और एक टैक्स के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने विभिन्न प्रकार के टैक्स को हटाते हुए जीएसटी लगाया है. देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने इसे लागू किया है. उम्मीद है कि प्रति वर्ष 15 अरब डॉलर का लाभ होगा. मुख्य वक्ता विवि के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ कृष्णमोहन प्रसाद ने कहा कि व्यापारी आम जनता पर जीएसटी के साथ अन्य टैक्स भी लगा रहे हैं, जिसे रोकना होगा.
विवि अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ शोभेन सेनगुप्ता ने जीएसटी की कार्यप्रणाली व उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सेमिनार में एलएनटी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र मिश्र, डॉ विजय कुमार, एमएसकेबी कॉलेज के अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ अमिता वर्मा, डॉ मो रइस, डॉ पूनम वर्मा, डॉ पूनम सिंह, प्रभात सिन्हा, डॉ शक्ति शंकर मिश्र, डॉ राजीव कुमार, डॉ लक्ष्मी रानी, डॉ विनम्रता आदि मौजूद थीं. कॉलेज की छात्रा जया, चंदा व अनुष्का ने भी अपना विचार रखे. संचालन रितू वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिल्पा भारती ने किया.