13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुल लोड बिजली के बाद भी समस्या बरकरार

मुजफ्फरपुर: बुधवार को जिले के दोनों ग्रिड को फुल लोड आपूर्ति हुई, लेकिन जजर्र तार व बार-बार फॉल्ट के कारण फंसता ग्रिड को देख अधिकारियों ने फूल आपूर्ति लेने से हाथ खड़ा कर दिया. उसके बाद भी जिले में बिजली समस्या बरकरार है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को भिखनपुरा ग्रिड को 70 मेगावाट व […]

मुजफ्फरपुर: बुधवार को जिले के दोनों ग्रिड को फुल लोड आपूर्ति हुई, लेकिन जजर्र तार व बार-बार फॉल्ट के कारण फंसता ग्रिड को देख अधिकारियों ने फूल आपूर्ति लेने से हाथ खड़ा कर दिया. उसके बाद भी जिले में बिजली समस्या बरकरार है.

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को भिखनपुरा ग्रिड को 70 मेगावाट व मेडिकल को 40 मेगावाट की आपूर्ति हुई. भिखनपुरा ग्रिड किसी तरह 60 मेगावाट की खपत तो कर पाया, लेकिन मेडिकल ग्रिड फुल लोड आपूर्ति लेने से हाथ खड़ा कर दिया. इसके कारण मेडिकल ग्रिड मात्र 16 मेगावाट बिजली को ही खपत कर पाया.

सूत्र बताते हैं कि रात में भी ग्रिड लोड को बरदाश्त नहीं कर पाया है. इधर, भिखनपुरा ग्रिड को फूल लोड आपूर्ति मिलने के बाद भी शहरी इलाके में दिन भर बिजली की समस्या बरकरार रही है. रोटेशन सिस्टम पर ही सप्लाई होता रहा. जबकि, अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बुधवार को दिन में शहरी इलाके के सभी फीडर व सब स्टेशन को नियमित बिजली आपूर्ति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें