मुजफ्फरपुर : मंगसीर बदी नवमी महोत्सव के छह दिवसीय कार्यक्रम के पाचवें दिन शनिवार को श्री राणी सती मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी टावर चौक, सरैयागंज, छाता बाजार चौक, पुरानी बाजार नाका, कालीकोठी, शनि मंदिर, सर्राफा बाजार व मक्खन शाह चौक होते हुए दादी धाम पहुंची. दादी भक्तों ने प्रभात फेरी का फूलों से स्वागत किया. रास्ते में राजेश तुलस्यान, रमेश चौधरी व प्रभात बंका भजन गाते हुए चल रहे थे.
भक्तों से रविवार को मारवाड़ी व्यायामशाला से निकलने वाली ध्वजा शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की गयी. प्रभात फेरी में निरंजन तुलस्यान, अरुण पोद्दार, सज्जन शर्मा, अनिल भरतिया, अनुप धानुका, रतन तुलस्यान, शारदा तुलस्यान, नूतन, खुशबू, रिया, सत्यनारायण तुलस्यान मौजूद थे. प्रभात फेरी मे श्री ढांढण शक्ति सत्संग समिति का भी सहयोग रहा.