पूसा (प्रतिनिधि) : बिहार के पूसा में परिजनों के भय से अपने चाचा के घर छुपने की सजा एक किशोर को थूक चाट कर भुगतनी पड़ी. पंचायत ने 94 हजार रुपये जुर्माना भी ठोक दिया. रकम जमा नहीं करने पर गांव से बाहर करने का फरमान भी सुनाया गया है. खौफजदा किशोर और उसके परिजनों ने ओपी में आवेदन देकर सुरक्षा मांगी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. घटना वैनी ओपी के रेपुरा गांव की है.
ग्राम कचहरी सरपंच पूनम देवी का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है. पंचायत में उन्हें नहीं बुलाया गया था. दो दिनों पूर्व किशोर दिनभर अपने घर से बाहर रहा. इसके कारण देर संध्या पिता के डर से घर के अंदर प्रवेश नहीं कर रहा था. वह अपने चाचा दिनेश दास के घर में छुप गया. इस बात की जानकारी मिलते ही चाचा और बगलगीर राणाशीश दास, शिवजी दास आदि ने चोर-चोर का हल्ला कर बुरी तरह से उसकी पिटाई की. इससे किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया.
इसी घटना को लेकर अगले दिन यानी 22 अक्तूबर को गांव के कुछ लोगों के माध्यम से पंचायत रखी गयी. इसमें तथाकथित पंचों ने किशोर से जमीन पर थूक फेंकवा कर चटाया. साथ ही 94 हाजर नगद राशि जुर्माने के तौर पर जमा करने का फरमान सुनाया गया. जुर्माने की राशि नहीं जमा करने पर गांव छोड़कर कहीं अन्यत्र चले जाने का भी फैसला सुना दिया गया.
घटना से मर्माहत किशोर के पिता ने सरपंच से संपर्क साधा. फिर सरपंच ने उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. इधर पीड़ित ने वैनी ओपी में आवेदन देकर बेवजह हुई मारपीट के मामले में ओपीध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है. ओपी अध्यक्ष का कहना है कि ग्रामीण स्तर पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है.
ये भी पढ़ें… बिहार : सरपंच के घर बिना दरवाजा खटखटाए घुसने पर बुजुर्ग को थूक चटाया, चप्पल से पीटा