मुजफ्फरपुर : छठ की तैयारी में किसी प्रकार की चूक नहीं हो. नदी किनारे के सभी घाटों पर निगम प्रशासन की ओर से लाइट की व्यवस्था की जाये. घाट तक आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत जल्द करायें. घाट के पास शौचालय, पीने का पानी, महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करें. नदी […]
मुजफ्फरपुर : छठ की तैयारी में किसी प्रकार की चूक नहीं हो. नदी किनारे के सभी घाटों पर निगम प्रशासन की ओर से लाइट की व्यवस्था की जाये. घाट तक आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत जल्द करायें. घाट के पास शौचालय, पीने का पानी, महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करें. नदी किनारे घाटों की सफाई की निगरानी के लिए स्थानीय पार्षद से सहयोग लें. साथ ही घाट पर स्वच्छता को लेकर बैनर लगायाजाये.
ये निर्देश नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने रविवार को छठ घाट के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को दिये. मंत्री ने सिकंदरपुर सीढ़ीघाट, अखाड़ाघाट मुख्य घाट, आश्रम घाट का निरीक्षण किया. सिकंदरपुर सीढ़ी घाट के पास नहान घर को दुरुस्त करवाने को कहा.
मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायत के अधिकारियों को छठ को लेकर समुचित सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था तथा स्वच्छता की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कहा कि नदी किनारे के सभी घाटों के साथ शहर के सभी पोखरों की सफाई का काम शुरू हो चुका है.
बालू के कारण सड़क मरम्मत में परेशानी हो रही है. उसके लिए व्यवस्था की जा रही है. निगम की विद्युत शाखा की ओर से शहर के सभी वेपरों की मरम्मत करायी जा रही है. संबंधित पार्षद व स्थानीय लोगों के सहयोग से काम करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, पार्षद विकास कुमार, पार्षद पति रामू सहनी, पूर्व पार्षद शीतल गुप्ता व भोला चौधरी, मंत्री के पीएस संजीव कुमार, अमित कुमार, निगम के प्रधान सहायक अशोक कुमार, सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बहलखाना प्रभारी राम लखन सिंह, अभियंता सहित निगम के कर्मी मौजूद थे.
निरीक्षण से लौटने के बाद मंत्री सुरेश शर्मा ने बालूघाट, प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड में वेपर की स्विच को बंद किया. साथ ही स्थानीय वार्ड पार्षद व जनता से अपील की कि दिन में स्विच ऑफ कर दिया करें.