मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में गुरुवार की देर रात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (इएमएटी) नरेंद्र कुमार ने 10 मरीजों की जिंदगी खतरे में डाल दी. उसने इमरजेंसी में भर्ती 10 मरीजों का स्लाइन बिना डॉक्टरों के निर्देश के बंद कर दिया. इससे मरीजों की हालत गंभीर होने लगी. कुछ ही देर में मरीज की बिगड़ती हालत देख […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में गुरुवार की देर रात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (इएमएटी) नरेंद्र कुमार ने 10 मरीजों की जिंदगी खतरे में डाल दी. उसने इमरजेंसी में भर्ती 10 मरीजों का स्लाइन बिना डॉक्टरों के निर्देश के बंद कर दिया. इससे मरीजों की हालत गंभीर होने लगी. कुछ ही देर में मरीज की बिगड़ती हालत देख परिजन शोर मचाने लगे.
इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गयी. परिजन का शोर सुन कंट्रोल रूम के हेल्थ मैनेजर सचिन कुमार चंचल मौके पर पहुंचे. परिजनों ने कहा कि एक व्यक्ति सभी मरीजों का स्लाइन बंद कर चला गया है. इतना सुनते ही उन्होंने नर्स को बुला कर मरीजों का स्लाइन चालू कराया. इसके बाद डॉक्टर को बुला कर सभी मरीजों को दिखाया गया. आधे घंटे के बाद मरीजों की
10 मरीजों की
हालत में सुधार हुई. हेल्थ मैनेजर ने इसकी शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही से की है. बताया गया है कि इएमटी नरेंद्र कुमार ऐसी गलती पूर्व में भी कर चुके हैं. शिकायत कई बार अस्पताल प्रशासन से भी की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. रोगी कल्याण समिति के लिपिक अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए है.