13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठनपुरा में चार बाइकें फूंकीं, सरैया में 16 घंटे जाम

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा की चमड़ा गोदाम गली के निवासी मो आसिफ अली उर्फ चिंटू के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने जम कर बवाल किया. चतुर्भुज स्थान चौक को तीन घंटे तक जाम कर आरोपित गुड्डू के गैराज और उसके भाई सलीम के सैलून पर हमला बोल दिया. दाेनों दुकान में […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा की चमड़ा गोदाम गली के निवासी मो आसिफ अली उर्फ चिंटू के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने जम कर बवाल किया. चतुर्भुज स्थान चौक को तीन घंटे तक जाम कर आरोपित गुड्डू के गैराज और उसके भाई सलीम के सैलून पर हमला बोल दिया. दाेनों दुकान में आगजनी व तोड़फोड़ की. चार बाइकों को आग के हवाले कर दिया.

मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय राय ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया. स्थिति बेकाबू होने पर नगर थानेदार केपी सिंह व बेला थानेदार भी मौके पर पहुंच गये. स्थानीय वसीउल हक रिजवी, रियाज अंसारी व पाले खान के हस्तक्षेप से आक्रोशितों को शांत कराया गया. दोपहर एक बजे जनाजे की नमाज के बाद चिंटू के शव को सुपूर्दे खाक किया गया.

देर रात एक दर्जन पर प्राथमिकी
सायरा खातून के बयान पर रविवार की देर रात मिठनपुरा थाने में मो गुड्डू, भाई मो सलीम, तरन्नुम, उसका भाई गोलू, पिता नसीर अहमद, मां आसमां खातून सहित एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने चार को गिरफ्तार भी कर लिया था.
मां के आंसू ने बढ़ाया लोगों का आक्रोश
आसिफ की मौत पर चमड़ा गोदाम गली और उसके आसपास के लोग आक्रोशित हो गये. गिरफ्तारी को लेकर चतुर्भुज स्थान चौक को जाम कर दिया. जाम स्थल पर मृतक की मां सायरा खातून कलेजा पीट-पीट कर रोते हुए इकलौते बेटे के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मिन्नत करने लगी. बूढ़ी मां व बहनों के आंसू देख लोग आक्रोशित को गये और तोड़फोड़ शुरू कर दिया.
गैराज व सैलून को किया क्षतिग्रस्त
आक्रोशित लोग गुड्डु के गैराज पर पहुंच गये. वहां तोड़फोड़ कर चार बाइकों को सड़क पर लाकर आग के हवाले कर दिया. उसके भाई मो सलीम के मेंस पार्लर में भी तोड़फोड़ की.
48 घंटे के अंदर होगी गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने लोगों को बताया कि 48 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी होगी. तरन्नुम,आरोपित के भाई मो सलीम,मो खुर्शीद व मो राजा को हिरासत में ले लिये जाने बात बतायी, तब जाकर लोग शांत हुए. लोगों का कहना था कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा.
वर्जन
घटना में शामिल गुड्डू समेत अन्य की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तार किये लोगों से पूछताछ की जा रही है.
आशीष आनंद, डीएसपी नगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें