28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़: बोचहां में पानी स्थिर होने के बाद भी स्थिति गंभीर बोचहां, गायघाट, सकरा व मुरौल में बाढ़ का कहर

गायघाट: प्रखंड की पूर्वी क्षेत्र में गंडक के पानी से त्राहिमाम की स्थिति है. बेरुआ, रामनगर, जारंग पूर्वी व पश्चिमी, मैठी, बोआरीडीह, दहिला पटशर्मा पंचायतों में पानी कहर ढा रहा है. पानी के दबाव के कारण जारंग से भूसरा जाने वाली मुख्य सड़क गौसनगर के पास बनी पुलिया बह गयी. इससे आवागमन ठप हो गया […]

गायघाट: प्रखंड की पूर्वी क्षेत्र में गंडक के पानी से त्राहिमाम की स्थिति है. बेरुआ, रामनगर, जारंग पूर्वी व पश्चिमी, मैठी, बोआरीडीह, दहिला पटशर्मा पंचायतों में पानी कहर ढा रहा है. पानी के दबाव के कारण जारंग से भूसरा जाने वाली मुख्य सड़क गौसनगर के पास बनी पुलिया बह गयी. इससे आवागमन ठप हो गया है.

रामनगर के गयासुद्दीनपुर, बेरुआ के महादलित टोला, पासवान टोला व चोरनियां, जारंग पूर्वी के थलवाड़ा व फकीराडीह, जारंग पश्चिमी के टेकुना व मैठी के कोठिया की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बेरुआ की मुखिया उषा देवी, रामनगर मुखिया प्रेमकिशोर सिंह, जारंग पूर्वी मुखिया अजय सिंह, जारंग पश्चिमी मुखिया मनीष भारद्वाज, मैठी मुखिया संजय मंडल, पटशर्मा के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने सीओ को त्राहिमाम संदेश दिया है. राहत वितरण की मांग की है. सीओ निशिकांत ने कहा है कि राहत वितरण की व्यवस्था की जा रही है.

बोचहां. बाढ़ का पानी स्थिर हो गया है. बावजूद समूचे प्रखंड में बाढ़ का कहर जारी है. उनसर, देवगन, भूताने पंचायतों में पानी बढ़ रहा है. एनएच 57 के दक्षिणी क्षेत्रों में पानी में काफी कमी आयी है लेकिन उत्तरी क्षेत्र में पानी स्थिर है. मुशहरी. मणिका मन से पानी घटने लगा है. प्रखंड कॉलोनी, प्रखंड परिसर, पीएचसी और थाना परिसर से भी पानी कमा है लेकिन अभी पूरी तरह सूखा नहीं है.

सकरा के साढ़े तीन सौ परिवार विस्थापित

सकरा. प्रखंड में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी है. बुधवार को आधा दर्जन नये गावों में बाढ़ का पानी घुस गया. रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मुशहरी राम, चौसीमा एवं सिहो चौर में पानी फैल गया. मुशहरी राम गांव में करीब ढाई दर्जन घरों में पानी घुस गया. कदाने नदी में पानी गिरने से श्यामपुर एवं मनहरपट्टी गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. सकरा वाजिद पंचायत में भी स्थिति गंभीर बनी है. तीन सौ परिवार विस्थापित होकर तुलसी मोहनपुर विद्यालय में शरण लिए हुए हैं. वहीं रघुनाथपुर दोनमा एवं रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के 50 घरों के लोग एनएच किनारे शरण लिए हुए हैं.

प्रखंड की 48 हजार आबादी प्रभावित

मुरौल. प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का कहर थमता नहीं दिख रहा है. हालांकि पानी की रफ्तार कम गयी है. प्रखंड की कुल 78 हजार आबादी बाढ से प्रभावित हो गयी है. शिविरों की संख्या आठ से 47 पहुंच गयी. सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया की छह पंचायत के 29 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. 47 शिविरों में 27 हजार लोगों का खाना बन रहा है.

मनियारी में फैल रहे पानी से दहशत. कुढ़नी. मनियारी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मधुवन, चैनपुर वाजिद, मोहम्मदपुर मोबारक, जमहरुआ, महंत मनियारी पंचायत के कई गांव बाढ़ की चपेट में आने लगे हैं. बुधवार को प्रमुख नीलोफर यासमीन व उपप्रमुख उषा सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया. ग्रामीणों को बाढ़ आने की स्थिति में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी धीरे-धीरे नये इलाकों में प्रवेश कर रहा है.

बाढ़ के कारण पंस की बैठक स्थगित. कुढ़नी. मनियारी के कई पंचायतों में आये बाढ़ के पानी को देखते हुये पंचायत समिति की गुरुवार को हाेनेवाली बैठक स्थगित कर दी गयी है. यह जानकारी बीडीओ हरिमोहन कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें