इसमें मो अफजल, मो हलाल, मो शौकत, मो शाहिद,मो पप्पू उर्फ लंबु, मो मुश्ताक,मो अहमद, मोनू चौधरी, प्रभु साह, मुन्ना महतो (मसजिद चौक), पलटन पासवान, रमेश पासवान, पवन पासवान, सुनील पासवान, गनौर चौधरी (कन्हौली मठ), सूरज महतो (खादी भंडार रोड), छोटू कुमार सिंह (राजपूत टोला), अजय तिवारी (बेला रोड) को नामजद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है.
Advertisement
खादी भंडार चौक हंगामे में 42 नामजद व 492 पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर: रामबाग चौरी में लगे पानी निकासी के लिए खादी भंडार चौक आैर मसजिद चौक के पास नाला सफाई के लिए पहुंचे नगर आयुक्त, कर्मचारी व पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार करनेवाले 450 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दोनों चौक पर बवाल कर रहे 42 लोगों को चिह्नित कर नामजद किया […]
मुजफ्फरपुर: रामबाग चौरी में लगे पानी निकासी के लिए खादी भंडार चौक आैर मसजिद चौक के पास नाला सफाई के लिए पहुंचे नगर आयुक्त, कर्मचारी व पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार करनेवाले 450 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दोनों चौक पर बवाल कर रहे 42 लोगों को चिह्नित कर नामजद किया गया है. सड़क जाम कर लाठी-डंडे के साथ बवाल में शामिल अन्य लोगों की पहचान वीडियो फुटेज व फोटोग्राफ से की जा रही है. पहचान होेने के बाद इनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
खादी भंडार चौक पर जाम में शामिल 250 पर केस, 25 नामजद : मुहल्ले में भरे पानी की निकासी को लेकर रामबाग चौरी, शास्त्रीनगर, पासवान टोली सहित अन्य मुहल्ले के लोग रविवार को खादी भंडार चौक पर जमकर बवाल किया था. लाठी-डंडे से लैस लोग सड़क को बांस-बल्ले से घेर कर अवरूद्ध कर दिया. मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय व पुलिस टीम के साथ भी धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया. प्राथमिकी में पवन कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, सुमन कुमार, मनीष कुमार, बबलू कुमार, कृष्णा चौधरी, दीपक, विजय भगत, सोनेलाल महतो, गनौर महतो (खादी भंडार), राजकिशोर, चंदन कुमार, प्रिंस कुमार, अजीत कुमार (शास्त्रीनगर), मनीष दास, भोला महतो, (रामबाग चौरी), मुकेश, मुन्ना कुमार, चुन्नु, मंगल चौधरी, मनमोहन सिंह, राजा, गौतम कुमार, (एलआइसी गली) के साथ ही 250 लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस व प्रशासनिक अधिकािरयों के साथ दुर्व्यवहार, हथियारों से लैस होकर हिंसा करने का प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
नगर आयुक्त को बंधक बनानेवालों पर भी केस
खादी भंडार चौक के बाद नगर आयुक्त मसजिद चौक पहुंचे. वहां जाम पड़े नाले के सफाई का प्रयास किया, तो वहां जुटे 200 से अधिक लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. उन्हें मुक्त कराने के लिए पहुंची पुलिस टीम के समझाने पर उनके साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान जेसीबी को भी आग के हवाले करने का प्रयास किया. नगर डीएसपी आशीष आनंद, मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय, नगर थानेदार केपी सिंह सहित मौके पर मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों ने किसी तरह लाेगों को समझा-बुझाकर नगर आयुक्त को वहां से मुक्त कराया. मिठनपुरा थानेदार के बयान पर बवाल मचानेवाले 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement