उनकी पुलिस लाइन के पास बालू-सीमेंट की दुकान है. उनका कहना है कि रजवाडा बांध टूटने के बाद लगातार शहर की ओर बाढ का पानी आ रहा है. पांच दिनों के अंदर शहर के कई मोहल्ले में दो से तीन फुट पानी जमा हो चुका है. प्रशासन की ओर से नाला जाम करने की बात कही गयी. लेकिन एक भी नाला जाम प्रशासन नहीं करा पाया. उनके पिताजी 80 साल के हो चुके है. उन्हें दो दिन पूर्व ही गांव पहुंचा चुके है. मोहल्ले में दहशत का माहौल है. किधर से पानी आ जाये, कहां नहीं जा सकता. इसलिए कोई नुकसान नहीं हो, समय से पहले ही सामान शिफ्ट कर चुके है.
Advertisement
संकट: तेजी से शहर के निचले हिस्से में फैलने लगा बाढ़ का पानी बाढ़ का पानी, आने की आशंका के साथ घर खाली करने लगे लोग
मुजफ्फरपुर : शहर में प्रतिदिन बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. रोहुआ ढाब की ओर से शहर में पानी आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी विधापति मार्ग, शास्त्रीनगर सहित कई नये इलाकों में पानी प्रवेश कर गया. प्रशासन की ओर से शहर में पानी रोकने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किये […]
मुजफ्फरपुर : शहर में प्रतिदिन बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. रोहुआ ढाब की ओर से शहर में पानी आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी विधापति मार्ग, शास्त्रीनगर सहित कई नये इलाकों में पानी प्रवेश कर गया. प्रशासन की ओर से शहर में पानी रोकने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किये जाने के बाद लोग मोहल्ले छोडने लगे हैं. शारदानगर मोहल्ले में रहने वाले सीमेंट कारोबारी उमेश राय ने अपने घर का सारा सामान देर शाम तक गांव में शिफ्ट कर दिया. वह मूल रूप से पीयर थाना क्ष्रेत्र के रामपुर दयाल गांव के रहने वाले हैं.
खाली घर में चोरी होने का भय : बाढ ग्रस्त मोहल्ले के रहने वाले लोग धीरे-धीरे अब घर खाली करने लगे है. लेकिन उन्हें घर में चोरी का भी भय सता रहा है. घर में पानी आ जाने पर जरूरत का ही सामान निकाल पाये है. बुधवार को सैयद कॉलोनी, फैज कॉलोनी सहित कई मोहल्ले के लोगों ने मिठनपुरा पुलिस को सुरक्षा के लिए गुहार लगायी है.
राहत बांट रहे हैं, मुझे जूस चाहिए
फैज कॉलोनी में पानी जमा होने के बाद बुधवार को एक युवक ने फोन पर राहत के तौर पर जूस का डिमांड कर दिया. उसकी फरमाइश जान कर प्रशासनिक अधिकारी परेशान हो गये. मामले को शहर के एक पुलिस पदाधिकारी के पास ट्रांसफर कर दिया. जब फोन पर उसकी समस्या पूछी गयी तो उसने कहा कि राहत बांट रहे हैं, मुझे जूस चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement