मुजफ्फरपुर: मनरेगा वॉच के संयोजक संजय सहनी को सोमवार को पुलिस ने कलेक्ट्रेट से गिरफ्तार कर लिया. संजय सहनी डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा की पदोन्नति का विरोध कर रहे थे. इस क्रम में पुलिस की मजदूरों से चैंबर में प्रवेश करने को लेकर नोकझोंक भी हुई. समझाने पर भी जब मजदूर नहीं हटे, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.
घेराव का नेतृत्व कर रहे मनरेगा वॉच के संजय सहनी को हिरासत में लेकर पुलिस नगर थाना ले गयी. जबकि अन्य लोगों को पुलिस ने डीडीसी के चैंबर से निकालने के बाद छोड़ दिया. मनरेगा वॉच के कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीडीसी के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. डीडीसी उस समय अपने चैंबर में मौजूद थे.
मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट ने कार्यकर्ताओं को शांति से अपनी बात रखने को कहा. लेकिन मनरेगा कार्यकर्ताओं ने डीडीसी के चैंबर के सामने पहुंच कर उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस ने मजदूरों को अंदर घुसने से रोक दिया. इसके बाद संजय सहनी के नेतृत्व में पुलिस व मनरेगा कार्यकर्ता के बीच नोक-झाेंक हाेने लगी. वे अपने नेता संजय सहनी पर दर्ज नामजद मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे थे. वहीं, संजय सहनी डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा की पदोन्नति का विरोध कर रहे थे.